राष्ट्रीय एकता दिवस आज दिखेगा भारत का गौरव: दुनिया देखेगी भारत की ताकत और नारी शक्ति का संगम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई, जिसमें भारत की एकता, अखंडता, संप्रभुता और लोकतंत्र का सम्मान और रक्षा करने की बात कही गई. इस अवसर पर आयोजित परेड में पहली बार महिला अधिकारी नेतृत्व कर रही थीं, जो महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। परेड में एनसीसी कैडेट, थल सेना, नौसेना, वायु सेना, एनएसजी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी और विभिन्न राज्यों की पुलिस बलों ने हिस्सा लिया. इस आयोजन में भारत की विविधता और एकता को दर्शाने वाली झांकियां भी प्रस्तुत की गईं, जो राष्ट्रीय एकता और महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत कर रही थीं.

राष्ट्रीय एकता दिवस आज दिखेगा भारत का गौरव: दुनिया देखेगी भारत की ताकत और नारी शक्ति का संगम