रूस-यूक्रेन जंग में गदर मचाया असद सरकार को गिराया वही ड्रोन सेना ने बनाया
FPV DRONE BY INDIAN ARMY: पठानकोट में भारतीय सेना की एक ब्रिगेड में इस FPV ड्रोन को शामिल भी कर लिया गया है. मेजर सेफास चेतन ने इसे TBRL के साथ मिलकर विकसित किया. FPV (फर्स्ट-पर्सन व्यू) ड्रोन लाइव इमेजेज़ को सीधे हेडसेट पर ट्रांसमिट करता है और यह हाई स्पीड वाला होता है. यह इसके पायलट को उड़ान का अनुभव इस तरह से कराता है जैसे वे कॉकपिट में बैठे हों.
