Mission Swachhta aur Paani: जलशक्ति मंत्री बोले- 2030 की जगह भारत ने 11 साल पहले 2019 में ही साकार किया स्वच्छता मिशन
Network 18 Mission Swachhta aur Paani: नेटवर्क 18 टेलीथॉन ‘मिशन स्वच्छता और पानी’ में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस जल शक्ति अभियान में असली शक्ति का स्रोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके आह्वान पर उन पर विश्वास कर जुड़े लाखों लोग हैं. संयुक्त राष्ट्र ने स्वच्छता मिशन पूरा करने 2030 तक का समय दिया था, लेकिन भारत के लोगों की सहभागिता से इसे 11 साल पहले 2019 में देश को खुले में शौच मुक्त बना दिया गया.
दुनिया ने भारत के स्वच्छता अभियान को सराहा
देश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 2 अक्टूबर 2019 पर स्वच्छ और खुले में शौच मुक्त घोषित किया तो वह देश के 30 करोड़ लोगों के लिए गर्व का समय था. गर्व इसलिए भी कि जिस काम को करने के लिए 2030 तक का समय दिया था उसे भारत में 11 साल पहले ही 2019 में ही पूरा कर लिया गया. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देश जो विकास की दौड़ में पीछे खड़े हैं उनके लिए भारत एक रोल मॉडल की तरह है. उनका रोल मॉडल विकसित देश नहीं हैं, क्योंकि उनके और विकसित देशों के बीच बहुत बड़ी दूरी है.
जल शक्ति मंत्री ने गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत ने समय से काफी पहले जो स्वच्छता का मिशन पूरा किया उससे दुनिया के अधिकांश देशों के प्रतिनिधियों ने इसकी तारीफ की. वहीं से इस स्वच्छता मिशन को लेकर ऊर्जा मिलती है.
अक्षय ने गिनाए स्वच्छता के 5 प्वाइंट
इस मौके पर अक्षय कुमार ने इस दौरान पांच प्वाइंट पर सभी को मिले साफ शौचालय, सुरक्षित साफ टॉयलेट हम सबकी जिम्मेदारी, आत्मसम्मान और इज्जत की सुरक्षा, स्वच्छता में स्वास्थ्य है. कोई पीछे न रह जाए और सभी को सुविधाएं मिलें.