विश्लेषण: ट्रंप ईरान पर क्यों रुके क्या इसमें जोखिम ज्यादा फायदा जीरो

ईरान पर सैन्य कार्रवाई का मतलब सिर्फ एक हमला नहीं, बल्कि पूरे पश्चिम एशिया में युद्ध का विस्तार होगा. अमेरिकी रणनीतिक आकलन में यह स्पष्ट हो गया कि न तो ईरान के भीतर Regime Collapse की स्थितियाँ मौजूद हैं और न ही सीमित हमले से कोई निर्णायक लाभ मिलेगा. इसके उलट, क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी ठिकानों, इज़राइल की सुरक्षा और घरेलू राजनीति—तीनों पर भारी जोखिम है.

विश्लेषण: ट्रंप ईरान पर क्यों रुके क्या इसमें जोखिम ज्यादा फायदा जीरो