UGC Protest 2026: UGC चेयरमैन से मिले प्रदर्शनकारी दिया अल्‍टीमेटम जानिए क्‍या हुई बातचीत

UGC Protest 2026, UGC New Rules 2026: यूजीसी के नए नियमों को लेकर विवाद चल रहा है. इसी बीच इसके विरोध में कुछ युवा यूजीसी हेडक्‍वार्टर पहुंचे और यूजीसी के नियमों का विरोध किया. इन प्रदर्शनकारियों ने दावा किया उन्‍होंने यूजीसी चेयरमैन से अंदर जाकर न केवल मुलाकात की बल्कि अपनी मांगों से भी अवगत कराया और 15 दिन का अल्‍टीमेटम दिया.

UGC Protest 2026: UGC चेयरमैन से मिले प्रदर्शनकारी दिया अल्‍टीमेटम जानिए क्‍या हुई बातचीत