Agra: 10000 में मिलता है काला पटेल तो पोंडर आगरा में आज भी सजती है कबूतरों की मंडी क्‍या है कुलकुलबाजी

मुगल अपने मनोरंजन के लिए कुलकुलबाजी, कबूतरों की लड़ाई, मुर्गों की लड़ाई जैसे खेल खेलना और देखना पसंद करते थे. वहीं, आगरा शहर में आज भी कबूतरों की मंडी लगाई जाती है. इस मंडी में 200 रुपये लेकर 10 हजार तक की कीमत कबूतर मिलते हैं. वहीं, कबूतरों के नाम भी काफी स्‍टाइलिश हैं.

Agra: 10000 में मिलता है काला पटेल तो पोंडर आगरा में आज भी सजती है कबूतरों की मंडी क्‍या है कुलकुलबाजी
रिपोर्ट:हरीकांत शर्मा आगरा. मुगल अपने अजीबोगरीब शौक के लिए भी जाने जाते थे और उनका ऐसा ही एक शौक था ‘कुलकुलबाजी’, जिसे आम भाषा में कबूतरों की लड़ाई भी कहा जाता है. मुगल अपने मनोरंजन के लिए कुलकुलबाजी, कबूतरों की लड़ाई, मुर्गों की लड़ाई जैसे खेल खेलना और देखना पसंद करते थे. आगरा में मोती कटरा गुदड़ी मंसूर खां में आज भी कबूतरों की मंडी लगाई जाती है. शहर के मोती कटरा गुदड़ी मंसूर खां में कबूतरों की मंडी में बेहद खास किस्म के कबूतर खरीदे और बेचे जाते हैं. कहा जाता है कि यह मंडी मुगल काल से लगाई जा रही है जो आज भी लग रही है. यही नहीं, कबूतरों की कीमत 200 रुपये से शुरू होकर 10 हजार तक रहती है. क्या होती है कुलकुलबाजी ? स्थानीय निवासियों के अनुसार कुलकुलबाजी एक तरह का खेल होता हैजो मुगल काल से चला आ रहा है. अंग्रेजों के समय में भी ये खेल जिंदा था. इस खेल में रंग-बिरंगे कबूतरों को अपनी छतों से उड़ाया जाता है. दूसरे लोग भी अपने कबूतर उड़ाते हैं. एक दूसरे के कबूतरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी छत पर बैठते हैं और दूसरे के कबूतरों को अपना ग्रुप में शामिल कर लेते हैं.इसी खेल को कुलकुलबाजी कहते हैं. इसमें लोग सीटी बजा कर, हाथ के इशारे से अपनी छत पर बुलाते हैं. खाने को दाना फैलाते हैं, जिस के झुंड में ज्यादा कबूतर उसी की जीत होती है. बाद में इन कबूतरों को अच्छे दामों पर बेचा भी जाता है. 200 से 10000 की कीमत का मिलता है इस मंडी में कबूतर स्थानीय निवासी मुन्ना खां बताते है कि यह मंडी मुगल काल से चली आ रही है. मुगलों को कबूतर पालने का बेहद शौक था और इसी मंडी से कबूतर खरीदे और बेचे जाते थे. इस मंडी में आसपास के इलाकों के साथ-साथ दूसरे जिलों के लोग भी अपने कबूतर बेचने व खरीदने के लिए आते हैं. यहां एक कबूतर की कीमत ₹200 से शुरू होकर 10 हजार तक का जाती है. यह मंडी रविवार को लगाई जाती है. बड़ी संख्या में लोग यहां इकट्ठे होते हैं और आपस में कबूतरों को खरीदते बेचते हैं. यहां से कबूतर दूसरे जिले भी भेजे जाते हैं. रंग बिरंगे कबूतर करते हैं आकर्षित एक दर्जन से ज्यादा कबूतरों की अलग-अलग नस्लें होती हैं. ये कबूतर रंग-बिरंगे, नीला, सफेद, काला ,भूरा, गुलाबी जैसे रंगों के कबूतर आपको अपनी और खूब आकर्षित करेंगे. सबसे ज्यादा महंगा कबूतर ₹10000 का काला पटेल नस्ल का है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. ये है नस्ल और कीमत काला पटेल – ₹10000. बसरा – ₹5000. पोंडर – ₹5000. स्मेक पाइप – ₹5000. नीला हैदराबादी – ₹3000. भूरा- ₹200. काले सिराजी – ₹200. लाल सिराजी – ₹200. लाल बंद -₹500. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Agra latest news, Agra newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 16:51 IST