अजमेर की पेयजल समस्या जड़ से होगी खत्म सामने आया सरकार का पूरा मेगा प्लान

Ajmer News : अजमेर के पेयजल संकट के लिए भजनलाल सरकार ने मेगा प्लॉन तैयार किया है। सरकारी यह योजना अगर सही ढंग से फलीभूत हो गई तो आने वाले समय में यहां पेयजल सकंट नहीं रहेगा। इसके लिए फॉयसागर को संशोधित पीकेसी (ईआरसीपी योजना) से जोड़ा जाएगा.

अजमेर की पेयजल समस्या जड़ से होगी खत्म सामने आया सरकार का पूरा मेगा प्लान
अशोक सिंह भाटी. अजमेर. अजमेर की पेयजल समस्या को जड़ समाप्त करने के लिए सूबे की भजनलाल सरकार जुट गई है। इसके तहत अजमेर के पास स्थित फॉयसागर को ईआरसीपी योजना से जोड़ा जाएगा. अभी तक फॉयसागर से अजमेर की चुनिंदा कॉलोनियों को पीने का पानी सप्लाई किया जाता है. इसे संशोधित पीकेसी (ईआरसीपी योजना) से जोड़ने के बाद इसका दायरा बढ़ जाएगा. अगर सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में अजमेर की पेयजल समस्या का निदान भी हो जाएगा. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष एवं अजमेर दक्षिण विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर शहर की पेयजल समस्या के सम्पूर्ण समाधान के लिए निरंतर संकल्पबद्ध होकर काम किया जा रहा है. इसके लिए सैंकड़ों करोड़ रुपये के कार्यों की घोषणा बजट में की गई है. राज्य सरकार की ईआरसीपी योजना से अजमेर के फॉयसागर को भी जोड़ा जाएगा. इससे पेयजल की उपलब्धता का स्थायी रूप से समाधान हो जाएगा. इसके साथ ही नई पाइपलाइन और अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं. नसीराबाद से अजमेर के नौसर तक नई पाइप लाइन डाली जाएगी विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि अजमेर के पेयजल संकट का खत्म करने की खातिर बजट में जिले के लिए कई अहम घोषणाएं की गई हैं. इसके तहत नसीराबाद से अजमेर के नौसर तक नई पाइप लाइन डाली जाएगी. अब तक अंतिम छोर के कारण परेशानी झेलने वाला अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र अब सीधा बीसलपुर से जुड़ेगा. इससे इसके अंतिम छोर पर होने के कारण कम प्रेशर और कम जलापूर्ति की समस्या समाप्त हो जाएगी. कोटड़ा, वैशाली एवं लोहागल में तीन बड़े स्टोरेज टैंक बनेंगे देवनानी ने बताया कि इसके साथ ही अजमेर उत्तर में कोटड़ा, वैशाली एवं लोहागल में तीन बड़े स्टोरेज टैंक भी बनेंगे. इससे पानी के स्टोरेज की समस्या भी समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य के 13 जिलों में पेयजल समस्या के समाधान के लिए ईआरसीपी योजना लागू की गई है. इसमें चंबल व कालीसिंध सहित अन्य नदियों का अतिरिक्त पानी लाया जाएगा. अजमेर को भी योजना से जोड़ा गया है. इस योजना में फॉयसागर को भी जुड़वा दिया है ताकि पेयजल को यहां भी स्टोर किया जा सके. फॉयसागर झील पर उच्च क्षमता के नए पंपों का शुभारम्भ उन्होंने बताया कि इस योजना के बाद शहर को जलापूर्ति में किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने फॉयसागर झील पर उच्च क्षमता के नए पंपों का शुभारम्भ भी किया है. यहां अजमेर शहर की पेयजल व्यवस्था को और गति देने के लिए 66 लाख की लागत से पंप लगाए गए हैं. इसके तहत 25 एचपी के दो पंप सेट फॉयसागर झील और 30 एचपी के दो पंप सेट आनासागर पम्प हाउस पर लगाए गए हैं. इससे 15 जोन में पानी की सप्लाई में सुधार होगा. Tags: Ajmer news, Drinking water crisis, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 17:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed