बिहार- UP के मरीजों को दिल्ली AIIMS में इलाज कराना हुआ और आसान OPD कार्ड बनाने के लिए अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं!

देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली में अब उपचार कराना और आसान होने जा रहा है. अब एम्स दिल्ली (Delhi AIIMS) में उपचार के लिए आने वाले मरीजों की पर्ची आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) से बनाई जाएगी. 21 नवंबर से यह सेवा एम्स की राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होगी.

बिहार- UP के मरीजों को दिल्ली AIIMS में इलाज कराना हुआ और आसान OPD कार्ड बनाने के लिए अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं!
नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली में अब उपचार कराना और आसान होने जा रहा है. अब एम्स दिल्ली (Delhi AIIMS) में उपचार के लिए आने वाले मरीजों की पर्ची आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) से बनाई जाएगी. 21 नवंबर से यह सेवा एम्स की राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू होगी. इस पायलेट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद इसे एक जनवरी 2023 से पूरी तरह से लागू कर दिया जाएगा. पिछले दिनों ही इस पायलेट प्रोजेक्ट को लेकर दिल्ली एम्स के नए निदेशक डॉ एम श्रीनिवास ने आदेश जारी किया था. इस आदेश में कहा गया है कि एम्स में अब आभा के जरिए ही पर्ची बनाने का काम शुरू होगा. देश के कई राज्यों के लोग एम्स दिल्ली में बेहतर इलाज के लिए आते हैं. इस नई व्यवस्था के पूरी तरह से लागू हो जाने के बाद मरीजों को अब लंबी लाइन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही जिन मरीजों के पास स्मार्ट कार्ड नहीं है, उनके कार्ड बनाने के लिए काउंटर औऱ कियोस्क बनाए जाएंगे. आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर जेल में सत्येंद्र जैन के 'मसाज' पर बवाल! सिसोदिया बोले- मालिश नहीं फिजियोथेरेपी करा रहे, BJP ने कहा- ये ऐशो-आराम है दिल्ली: नई आबकारी नीति घोटाला मामले में विजय नायर और अभिषेक बोइनपल्ली की ED रिमांड बढ़ी Shraddha Murder Case: पुलिस को जंगल से मिली कई हड्डियां, क्या वाकई इंसान की हैं या ... Shraddha Walker Murder: आफताब की दरिंदगी की कहानी बताएंगे श्रद्धा के 2 दोस्त! पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया VIDEO: जेल में मालिश कराते दिखे सत्येंद्र जैन तो BJP बोली- तिहाड़ में केजरीवाल ने मसाज पार्लर खोल दिया Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा और हुई जहरीली; वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', जानें नोएडा समेत NCR का AQI दिल्‍ली मेट्रो फेज-4 की इस लाइन पर टनलिंग का काम पूरा, जल्‍द शुरू होगी यहां मेट्रो सेवाएं ट्रेड फेयर में जान सकते हैं आयुष के फायदे, आम लोगों के लिए शुरू हो गई एंट्री श्रद्धा की मर्डर मिस्ट्री कितनी सुलझी? दिल्ली-महाराष्ट्र से उत्तराखंड तक सबूत खंगाल रही पुलिस, जानें कहां-क्या हुआ MCD चुनाव: AAP को घेरने को सुनील बंसल ने बनाया खास 'चक्रव्यूह', दिल्ली में उतरेगी BJP की यह फौज, ऐसा है प्लान श्रद्धा वालकर हत्याकांड: पुलिस के हाथ लगे 18 अक्टूबर के CCTV फुटेज...घर से 3 बार कुछ लेकर जाता दिखा आफताब राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब दिल्ली-एनसीआर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली में अब ‘एम्स स्मार्ट कार्ड’ की सुविधा शुरू होने जा रही है. (twitter.com/Rohit_Live007) 21 नवंबर से शुरू होगी ये विशेष सुविधा इस व्यवस्था के तहत सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे दिन तक आभा आइडी तैयार किए जाएंगे. अगले सोमवार यानी 21 नवंबर से यह नई व्यवस्था पायलेट प्रोजेक्ट तहत शुरू होगा. इसके बाद एक जनवरी 2023 से एम्स के सभी ओपीडी में यह नई व्यवस्था लागू हो जाएगी. ये भी पढ़ें: Delhi News: प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को हटाने से पहले अब लेनी होगी दिल्ली सरकार से मंजूरी! एम्स में ओपीडी कार्ड बनाना अब और आसान हो जाएगा एम्स में हाल के दिनों में कई व्यवस्थाओं की शुरुआत की गई है. अभी दो दिन पहले ही दिल्ली एम्स में ‘एम्स स्मार्ट कार्ड’ सुविधा का शुरुआत हुई है. ओपीडी स्कैनर और क्यूआर इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद अब एम्स में मरीजों को इलाज के साथ-साथ नाश्ता-पानी करने में भी काफी आराम मिलेगा. इसे 1 अप्रैल 2023 से ई-अस्पताल की बिलिंग से जोड़ दिया जाएगा. इस सुविधा के शुरू हो जाने के बाद अगले कुछ महीनों में इस कार्ड के जरिए रोगी या उनके परिजन एम्स के भीतर सभी स्थानों पर ‘स्मार्ट कार्ड’ के जरिए भी भुगतान कर सकेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Aiims delhi, AIIMS director, Delhi news today, HospitalsFIRST PUBLISHED : November 19, 2022, 21:25 IST