तहव्वुर राणा का अब क्या होगा कब आएगा भारत जानिए ट्रंप की हां के बाद का प्लान

Tahawwur Rana Extradition: भारत के दुश्मन के गुनाहों का अब हिसाब होने वाला है. बहुत जल्द आतंकी तहव्वुर राणा भारत की अदालतों में होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की मंजूरी दी. विदेश मंत्रालय और NIA की टीम जल्द ही राणा को भारत लाने की तैयारी में है.

तहव्वुर राणा का अब क्या होगा कब आएगा भारत जानिए ट्रंप की हां के बाद का प्लान