बड़ी कूटनीतिक सफलता तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण मंजूर क्या बोली BJP
बड़ी कूटनीतिक सफलता तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण मंजूर क्या बोली BJP
Tahawwur Rana Extradition: पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा बेहद सफल रही. उनसे मुलाकात के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में इस फैसले को मंजूरी दी थी. भारत लंबे समय से राणा को सौंपने की मांग कर रहा था, जिससे अब न्याय की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. बीजेपी नेता तरुण चुघ ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी को PM मोदी के नेतृत्व में ये भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक सफलता करार दिया. चुघ ने कहा कि मुंबई हमले के आरोपियों को भारत लाना एक बड़ा कदम है. बीजेपी नेता ने कहा कि PM मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के प्रति भारत की सख्त नीति दुनिया देख रही.