टीएमसी या बीजेपी किसके गढ़ में कटे ज्यादा वोट बंगाल SIR किसे कर गया खुश
पश्चिम बंगाल एसआईआर में 58 लाख वोट कटने के बाद अगर आपको लग रहा कि वहां सियासी भूचाल आने वाला है तो आप सही हैं. क्योंकि जिन जिलों में सबसे ज्यादा वोट कटे हैं, उनमें से ज्यादातर टीएमसी का गढ़ हैं. बीजेपी के गढ़ वाले कुछ इलाकों में भी भारी संख्या में वोट कटे हैं. इसलिए कोई सियासी अनुमान लगाना आसान नहीं है.