शरद पवार के साथ मंच साझा करने पर कुछ लोगों की रातों की नींद उड़ सकती है : शिंदे

हाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आशीष शेलार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के साथ यहां बुधवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के चुनावों की पूर्व संध्या पर आयोजित विशेष रात्रि भोज में शिरकत की.

शरद पवार के साथ मंच साझा करने पर कुछ लोगों की रातों की नींद उड़ सकती है : शिंदे
हाइलाइट्सMCA चुनाव से पूर्व संध्या पर डिनर का आयोजन किया गया, जिसमें शिंदे, शरद पवार और फडणवीस शामिल हुए.इस बार के एमसीए चुनाव में शरद पवार ने भाजपा नेता आशीष शेलार के साथ हाल मिला लिया है.एकनाथ शिंदे ने कहा कि शरद पवार के साथ मंच साझा करने पर किसी की नींद उड़ सकती है. मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता आशीष शेलार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार के साथ यहां बुधवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के चुनावों की पूर्व संध्या पर आयोजित विशेष रात्रि भोज में शिरकत की. इस मौके पर शिंदे ने कहा कि पवार के उनके और भाजपा नेताओं के साथ मंच साझा करने से कुछ लोगों की रातों की नींद उड़ सकती है. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इसे पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ओर इंगित टिप्पणी माना जा रहा है. मुख्यमंत्री शिंदे ने इस मौके पर कहा, ‘पवार, फडणवीस और शेलार एक ही मंच पर. इससे कुछ लोगों की रातों की नींद उड़ सकती है. लेकिन यह राजनीति करने की जगह नहीं है. हम सभी खेल के प्रशंसक और समर्थक हैं. इसलिए हम अपने राजनीतिक मतभेदों के बावजूद खेल के विकास के लिए साथ आए हैं.’ महाराष्ट्र में शिवसेना में बगावत के बाद हुई सत्ता परिवर्तन के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. जब अलग-अलग राजनीतिक दलों के इन तीन नेताओं ने मंच साझा किया. कार्यक्रम से पूर्व दोनों पक्षों का कहना था कि इस मुलाकात में केवल मुंबई क्रिकेट संघ से जुड़ी बातों पर चर्चा होगी. बता दें कि कुछ महीने पूर्व शिवसेना से बगावत कर एकनाथ शिंदे ने भाजपा के साथ मिलकर महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन किया था. बता दें कि इस बार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव काफी रोचक माना जा रहा है. क्योंकि इस चुनाव के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार और भाजपा के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार एक साथ हो गए हैं. उन्होंने आपस में गठबंधन कर लिया है. हालांकि इस गठबंधन से संदीप पाटिल को बड़ा झटका लगा. क्योंकि संदीप पाटिल ने शरद पवार गुट के समर्थन से 8 अक्टूबर को नामांकन दाखिल किया था. लेकिन ऐन मौके पर शरद पवार ने संदीप पाटिल को झटका देते हुए आशीष शेलार से हाथ मिला लिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Eknath Shinde, MaharashtraFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 00:47 IST