महिला का वीडियो सोशल में हुआ इतना वायरल घर पहुंचा रेलवे महिला ने हाथ जोड़े

woman cooked Maggi in kettle atb train- मध्‍य रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी डा. स्‍वप्निल नील के अनुसार पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ की एक महिला अपने परिवार के साथ ट्रेन में बैठी है और इलेक्ट्रिक केतली में मैगी उबालकर खा रही है. उसने इसका वीडियो बनाया और पोस्ट किया. इस महिला के खिलाफ रेलवे ने 154 धारा के तहत (अनजाने में जान जोखिम में डालना) महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

महिला का वीडियो सोशल में हुआ इतना वायरल घर पहुंचा रेलवे महिला ने हाथ जोड़े