फडणवीस सरकार में किसके-कितने मंत्री किन विधायकों को आए फोन कौन लेगा शपथ
फडणवीस सरकार में किसके-कितने मंत्री किन विधायकों को आए फोन कौन लेगा शपथ
Maharashtra Cabinet Expansion LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा फतह करने वाली महायुति के विधायकों के लिए बड़ा दिन है. चुनाव के नतीजे आने के लगभग 21 दिन के बाद मंत्री पद का शपथ समारोह नागपुर में होने जा रहा है. शपथ समारोह शाम के 4 बजे नागपुर में स्थित राजभवन में संपन्न होगा. इस समारोह से पहले कई विधायकों की सांसे अटकी हुईं थी कि उन्हें मंत्रालय में जगह मिलेगी या फिर नहीं. मंत्रियों के नाम फाइनलाइज होने के बाद शपथ लेने वाले नेताओं को हाई कमान से फोन आने लगे थे. लेकिन, कई ऐसे पूर्व मंत्री थे, जिनका पत्ता कट चुका है. चलिए इस ब्लॉग में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नए मंत्रिमंडल के शपथ के बारे में सबकुछ जानते हैं.