भजनलाल शर्मा जन्मदिन: 1 साल पहले आज ही के दिन ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ

Bhajanlal Sharma Birthday : आज राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का जन्मदिन है. आज ही उनकी सरकार ने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा किया है. पहली बार विधायक बनते ही बतौर सीएम सूबे की कमान संभालने वाले भजनलाल बीते एक साल में राजस्थान की राजनीति में छाए हुए रहे हैं.

भजनलाल शर्मा जन्मदिन: 1 साल पहले आज ही के दिन ली थी मुख्यमंत्री पद की शपथ
जयपुर. सीएम भजनलाल शर्मा का आज का 59 वां जन्मदिन है. भजनलाल ने आज से ठीक एक साल पहले 15 दिसंबर, 2023 को राजस्थान के सीएम पद की शपथ ली थी. आज उनकी सरकार को भी एक साल पूरा हो गया है. सरपंच से सीएम की कुर्सी तक पहुंचे भजनलाल इस एक वर्ष में सूबे में छाए रहे हैं. संगठन में साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए पहली बार विधायक बनते ही सीएम बनने वाले भजनलाल शर्मा राजस्थान की राजनीति का उदयीमान सितारा बने हुए हैं. दशकों से राजनीति कर रहे बीजेपी के दिग्गज नेताओं को पीछे छोड़ते हुए सीएम बने भजनलाल शर्मा पीएम नरेन्द्र मोदी के विजन को प्रदेश में लगातार आगे बढ़ा रहे हैं. सरकार के पहले साल में सात सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनावों में पांच पर जीत दर्ज करवाकर उन्होंने साबित कर दिया कि जनता में उनकी और पार्टी की पकड़ मजबूत हुई है. सीएम और पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उपचुनावों में अपनी पुरानी सलूंबर सीट को बरकरार रखते हुए तीन अन्य सीटें कांग्रेस से छीनकर अपने राजनीतिक कौशल का परिचय दिया है. युवाओं का भरोसा जीतने का किया प्रयास, निवेशक लाए इससे पहले राजस्थान के बहुचर्चित पेपर लीक केस की जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर युवाओं का भरोसा जीतने का प्रयास किया. उसके बाद अब हाल ही में विकसित राजस्थान के विजन के साथ निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए आयोजित किया गया ‘राइजिंग राजस्थान’ की सफलता से पार्टी उत्साहित है. सरकार का एक साल पूरा होने पर सरकार और बीजेपी जश्न में डूबी है. जयपुर से लेकर सभी जिलों में सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन किए जा रहे हैं. सरकार की पहली वर्षगांठ पर जश्न की शुरुआत पहले ही हो चुकी थी. मुख्य आयोजन आज होगा. प्रदेश में महिलाओं, युवाओं और किसानों को सौगातें बांटी जा रही है. आज अपने गृह जिले भरतपुर पहुंचे हैं सीएम भजनलाल सीएम भजनलाल बीते चार दिनों से संभाग मुख्यालयों पर आयोजित किए जा रहे राज्यस्तरीय कार्यक्रमों में विभिन्न वर्गों से जुड़ी नई योजनाओं का शुभारंभ कर रहे हैं. जन्मदिन के मौके पर सीएम आज अपने गृह जिले भरतपुर के पूंछरी का लौठा पहुंचे हैं. वहां उन्होंने मुकुट मुखारविंद मंदिर में पूजा अर्चना की है. अब वे श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करने के बाद वहां सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाले कई राज्यस्तरीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. Tags: Bhajan Lal Sharma, Birthday special, Political newsFIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 10:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed