महाराष्ट्र में जानलेवा मुर्गा फाइट पर लगे लाखों के दांव फार्म हाउस पर रेड में 34 गिरफ्तार

Deadly Cock Fight in Maharashtra: महाराष्ट्र की रायगढ़ पुलिस ने आधी रात को एक फार्म हाउस पर छापा मारा तो हड़कंप मच गया. फार्म हाउस पर मुर्गों के पैर में ब्लेड बांधकर लड़ाई कराते हुए हार जीत पर बोलियां लगाई जा रही थीं. इस लड़ाई को देखने वालों के लिए 5 हजार रुपए की एंट्री फीस रखी गई, जबकि 10 हजार से 10 लाख तक का दांव मुर्गा फाइट पर लग रहा था. पशु क्रूरता से भरे इस खतरनाक खेल में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

महाराष्ट्र में जानलेवा मुर्गा फाइट पर लगे लाखों के दांव फार्म हाउस पर रेड में 34 गिरफ्तार
हाइलाइट्सपुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिये मुर्गा लड़ाई के शौकीनों को मुंबई, नवी मुंबई, पुणे और रायगढ़ से बुलाया गया.आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस मुकाबले में 10 हजार से दस लाख रुपए का दांव लगता था. रायगढ़. महाराष्ट्र की रायगढ़ पुलिस ने आधी रात को एक फार्म हाउस पर छापा मारा तो हड़कंप मच गया. फार्म हाउस पर मुर्गों के पैर में ब्लेड बांधकर खतरनाक लड़ाई कराते हुए हार जीत पर बोलियां लगाई जा रही थीं. इस लड़ाई को देखने वालों के लिए 5 हजार रुपए की एंट्री फीस रखी गई, जबकि 10 हजार से 10 लाख तक का दांव मुर्गा फाइट पर लग रहा था. पशु क्रूरता से भरे इस खतरनाक खेल में 34 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कई मौके से फरार होने में सफल हो गए. पुलिस के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिये मुर्गा लड़ाई के शौकीनों को मुंबई, नवी मुंबई, पुणे और रायगढ़ से बुलाया गया था. पुलिस के मुताबिक मुर्गे के पैर में ब्लेड और चाकू बांधकर मुर्गों की लड़ाई कराई जाती है. यह फाईट तब तक जारी रहती है जब तक एक पक्ष के मुर्गे की मौत नहीं हो जाती. तेलंगाना और आंध्रप्रदेश जैसे दक्षिण के राज्यों से खास ट्रेंड मुर्गे लड़ाई के लिए मंगाए गए थे. इन मुर्गों को शुरुआत से ही हिंसक बनाया जाता है. इन्हें लड़ाई की लंबी ट्रेनिंग दी जाती है. इस मुर्गा फाइट को देखने के लिए बाकायदा एक सोशल मीडिया ग्रुप बनाया गया, जिसमें लगभग 150 लोग शामिल थे. इन सभी लोगों से पहले ही 5 हजार तक की एंट्री फीस तक वसूली गयी थी. मुर्गा फाइट के पीछे सट्टा बाजार पुलिस के मुताबिक ये एक तरह का सट्टा बाजार है और ऐसी चीजों पर भारत में प्रतिबंध है. ऐसे में इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने कुल 4 टीम बनाई थी और फार्म हाउस को चारों तरफ से घेर कर फिर रेड की गई, लेकिन खुद पुलिस को भी अंदाजा नहीं था कि फार्म हाउस में कितने लोग हो सकते है. रेड पड़ते ही भगदड़ सी मच गई. फार्म हाउस की दीवार बेहद छोटी थी, बगल में घना जंगल था ऐसे में सैकड़ों लोग दीवार फांदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में भी कामयाब रहे, लेकिन फिर भी 34 लोगों को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया. पुलिस को फार्म हाउस के अंदर से 76 मुर्गे भी मिले. चोंच को नुकीला बनाकर लाखों के दांव आरोपियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि इस मुकाबले में 10 हजार से दस लाख रुपए का दांव लगता था. चौकाने वाली बात ये है कि इससे कई गुना ज्यादा रकम कई बार जोश में आकर लड़ाई देखने आने वाले दर्शक भी लगाते हैं. लड़ाई से पूर्व मुर्गों की चोंच भी नुकीली बनाई जाती है, ताकि पैर में लगे ब्लेड के साथ साथ चोंच का भी पूरा इस्तेमाल हो सके. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Animal Cruelty, Maharashtra News, Mumbai police, RaigadhFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 18:02 IST