राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को प्रियंका के सलाहकार ने दी बड़ी चेतावनी कहा-संभल जाएं या फिर

Factionalism in Rajasthan Congress: राजस्थान कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान और बयानबाजियों से अब पार्टी आजिज आ चुकी है. इसको लेकर मंगलवार को प्रियंका गांधी के सलाहकार विभाकर शास्त्री (Vibhakar Shastri) ने बड़ी सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने आप को पार्टी से बड़ा समझता है वो या तो पार्टी छोड़ दे अन्यथा पार्टी उसे गिरा देगी.

राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को प्रियंका के सलाहकार ने दी बड़ी चेतावनी कहा-संभल जाएं या फिर
हाइलाइट्सकांग्रेस नेता विभाकर शास्त्री का जयपुर दौरानेताओं को बयानबाजी से दूर रहने की दी हिदायतविभाकर शास्त्री ने कहा कि कोई नेता पार्टी से बड़ा नहीं है जयपुर. राजस्थान में बीते 25 सितंबर को हुए सियासी घटनाक्रम के बाद जारी आलाकमान की एडवाइजरी के बावजूद भी कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी (Congress leaders’ rhetoric) का दौर जारी है. इसको लेकर मंगलवार को प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहकार विभाकर शास्त्री (Vibhakar Shastri) ने ऐसे नेताओं को बड़ी सख्त चेतावनी दी है. शास्त्री ने कहा कि जो व्यक्ति अपने आप को पार्टी से बड़ा समझता है वो या तो पार्टी छोड़ दे अन्यथा पार्टी उसे गिरा देगी. वहीं लगे हाथ पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी नेताओं को नसीहत भी दे डाली. भारत जोड़ो यात्रा की जानकारी देने जयपुर आए यात्रा के राजस्थान चैयरमेन एवं प्रियंका गांधी के राजनीतिक सलाहकार विभाकर शास्त्री ने प्रदेश में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की गुटबाजी को लेकर कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं है. यह केवल समय की बात है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अगले माह राजस्थान में प्रवेश करेगी. विभाकर शास्त्री पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते हैं. पीसीसी चीफ बोले समय किसी का गुलाम नहीं है पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बयानवीर नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि समय किसी का गुलाम नहीं है. पार्टी सब नोट कर रही है. समय आने पर फैसला भी होगा. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार कांग्रेस के नेताओं और विशेषकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से बनी है. जो भी नेता कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव जीतकर आए हैं वो चाहे विधायक हों, मंत्री हो अथवा पार्टी पदाधिकारी हो. उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जिस पार्टी ने उन्हें मान सम्मान और पद दिया है उनके बयान से उस पार्टी की गरिमा को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए. डोटासरा बोले उचित मंच रखें अपनी बात डोटासरा ने कहा कि अगर किसी को संगठन से शिकायत है तो वो पीसीसी की बैठक में अपनी बात रखें. किसी मंत्री को समस्या है तो वह मंत्रिमंडल की बैठक में अपनी बात रख सकता है. सीएम से मिलकर बात कर सकता है. किसी विधायक को अगर समस्या है तो वो विधायक दल की बैठक अथवा मंत्री व मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रख सकता है. लेकिन मीडिया में कोई भी बात कहकर पार्टी का नुकसान करता है तो यह ठीक नहीं है. पायलट, खाचरियावास और गुढा ने हाल ही में दिया थे बयान दरअसल हाल ही में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से लेकर मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा राजस्थान में पावर डी-सेन्ट्रलाइजेशन को लेकर बयानबाजी कर चुके हैं. वहीं इससे पहले सचिन पायलट ने भी मानगढ़ धाम में पीएम मोदी द्वारा सीएम गहलोत की तारीफ करने के मामले में बयान दिया था. पायलट ने कहा था कि पीएम ने पहले गुलाम नबी आजाद की तारीफ की थी. उसके बाद क्या हुआ हम सब जानते है. ऐसे में पीएम की तारीफ को हल्के में नहीं लेना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Congress politics, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 17:53 IST