100 रुपए का उधार पेट्रोल डाल दो सेल्समैन बोला- पैसे फिर हुआ कुछ ऐसा

UP News: यूपी के हरदोई में एक पेट्रोल पंप पर दो युवक पहुंचे और सेल्समैन से कहा कि 100 रुपए का उधार पेट्रोल डाल दो. सेल्समैन ने कहा कि रुपए दो तेल डलवाओं, उधार नहीं पड़ पाएगा. यह सुनकर दोनों लड़कों ने जो कारनामा किया उसे जानने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे और अपना सर पकड़ लेंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.

100 रुपए का उधार पेट्रोल डाल दो सेल्समैन बोला- पैसे फिर हुआ कुछ ऐसा
हरदोई. यूपी के हरदोई में पेट्रोल पंप के सेल्समैन से मारपीट कर रूपये व मोबाइल लूटकर भागने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है. सेल्समैन के साथ मारपीट की लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. कानपुर नगर के ग्राम विहानी बिल्हौर निवासी शुभम कुमार तिवारी ने मल्लावां कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वैष्णवी फिलिंग स्टेशन इसरापुर थाना मल्लावां में वो मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं. दोपहर में दो युवक निवासी मक्कूपुरवा कटरी पारसोला पंप पर आए. उन्होंने सेल्समैन से 100 रुपये का पेट्रोल उधार मांगा. जब पीएम मोदी ने किसी अंजान युवक को लिख दिया पत्र, अब पढ़कर लोग कह रहे वाह सेल्समैन खुर्शीद आलम निवासी खौसरापुर गुरसहायगंज कन्नौज ने उधार पेट्रोल देने से मना कर दिया. मना करने के कारण नाराज युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया और सेल्समैन के साथ अभद्रता व मारपीट व गाली-गलौज करने लगे. सेल्समैन को जमकर पीटा. इससे वह जख्मी हो गया. पेट्रोल उधार न देने पर सेल्समैन से छीना पैसों से भरा बैग घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मैनेजर ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान हमलावर पूरे दिन का कैश 23 हजार 740 रुपये नगदी और मोबाइल फोन छीन कर ले गए. घटना की सूचना पर राघोपुर चौकी के इंचार्ज संजय राय को जांच दी गई. कोतवाल निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी. Tags: Hardoi News, OMG News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 20:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed