पति ने इंस्टाग्राम यूज करने से किया था मना अब घर से गायब हुई पत्नी और बच्ची

Bihar News: जमुई जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से मना करने पर जमुई जिले के गरही थाना इलाके की 25 वर्षीय एक महिला अपनी बच्ची के साथ पति को छोड़ ससुराल से फरार हो गई है, जिसके बाद पति अपनी पत्नी और बेटी की खोजबीन में दर- दर भटक रहा है.

पति ने इंस्टाग्राम यूज करने से किया था मना अब घर से गायब हुई पत्नी और बच्ची
हाइलाइट्स इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने से मना करने पर महिला बच्ची के साथ फरार बेंगलुरु से लौटा पति अपनी पत्नी की तलाश में जुटा, 7 साल पहले हुई थी शादी जमुई. बिहार के जमुई जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से मना करने पर जमुई जिले के गरही थाना इलाके की 25 वर्षीय एक महिला अपनी बच्ची के साथ पति को छोड़ ससुराल से फरार हो गई है, जिसके बाद पति अपनी पत्नी और बेटी की खोजबीन में दर- दर भटक रहा है. इस मामले में पति ने पुलिस को आवेदन दे कर पत्नी और बच्ची की तलाश के लिए गुहार लगाई है. मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय युवक जितेंद्र बीते 2017 में मुस्लिम युवती से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद तमन्ना प्रवीण सीमा देवी बनकर ससुराल मैनिजोर में रह रही थी. बीते एक साल पहले जितेंद्र रोजगार के लिए बंगलुरु रोजगार करने चला गया था. इस दौरान सीमा देवी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगी. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने से पति द्वारा मना करने पर हुए विवाद में सीमा देवी घर से अपनी पांच साल की बच्ची के साथ निकल गई. पत्नी का मोबाइल स्विच ऑफ होने के बाद परेशान पति परेशान है. बेंगलुरु से काम छोड़कर घर वापस लौट जितेंद्र अपनी पत्नी और बच्चे की तलाश में जुटा है. परेशान पति जितेंद्र इस मामले में गरही थाना में आवेदन देकर पुलिस से अपनी पत्नी और बच्ची की वापसी के लिए गुहार लगाई है. जितेंद्र का कहना है कि जमुई में पढ़ने के दौरान शहर की तमन्ना परवीन जो की कोचिंग पढ़ने आती थी उससे मुलाकात हुई थी, बाद में वे दोनों एक दूसरे को प्यार करने लगे फिर 2017 में उसने तमन्ना परवीन से 2017 में प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद वह सीमा देवी बन गई और मेरे गांव के घर पर ही रह रही थी, एक साल पहले रोजगार के लिए वह बेंगलुरु चला गया था. इस दौरान उसकी पत्नी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहने लगी. इस बात को लेकर उसने अपने पत्नी को मना किया था कि वह सोशल मीडिया से अपना अकाउंट को डिलीट कर दे और सोशल मीडिया पर एक्टिव ना रहे. इसी बात को लेकर उसके साथ बहस भी हुई थी. जितेंद्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी को कहा था कि सोशल मीडिया बहुत खराब चीज है, उससे वह दूर रहे, इसको लेकर थोड़ा बहुत विवाद हुआ था. तब वह 5 साल की बेटी के साथ घर से मंदिर में पूजा करने के बहाने निकली, लेकिन वह घर नहीं लौटी. वह चाहता है कि उसकी पत्नी और बेटी को वापस लाया जाए. किसी अनहोनी की आशंका से वह परेशान है. गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. परिवार वाले थाना आकर सूचना दी है लेकिन अभी आवेदन नही दिया गया है, पुलिस मामले को देख रही है. Tags: Bihar News, Husband Wife Dispute, Jamui newsFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 20:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed