सड़क पर जमकर चल रहे थे लात-घूंसे तभी आ धमकी एंबुलेंस और पसर गया सन्नाटा! फिर
सड़क पर जमकर चल रहे थे लात-घूंसे तभी आ धमकी एंबुलेंस और पसर गया सन्नाटा! फिर
Kerala Ambulance Viral Video: सड़क पर ही दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चल रहे थे. एक तरफ कांग्रेस और दूसरी तरफ उनके बागी नेता और सीपीआईएम पार्टी के लोग थे. झगड़े के बीच भीड़ में एक एंबुलेंस पहुंच जाती है. जिसके बाद मजेदार नजारा देखने को मिला.
Kerala Ambulance Viral Video: सड़क पर झगड़े की घटनाएं तो आपने बहुत देखी होंगी. अक्सर मारपीट के दौरान लोग यह भूल जाते हैं कि आस पास कया हो रहा है. उनका शख्स केवल सामने वाले व्यक्ति से बदला लेने पर ही होता है. केरल में एक ऐसा मामला सामने आया, जहां दो गुट आपस में झगड़ रहे थे. इसी बीच वहां मरीज को लिए एक एंबुलेंस आ धमकी. एंबुलेंस के सायरन को सुनने के बाद दोनों गुट कुछ सेकंड के लिए रुक गए. उन्होंने पहले उसे जाने का रास्ता दिया. जिसके बाद एक बार फिर उन्होंने लड़ाई झगड़े को आगे बढ़ाया. इस वक्त सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. यह झगड़ा केरल में कांग्रेस पार्टी और उसके बागी नेता व सीपीएम नेता के बीच चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक केरल के कालीकट जिले में एक स्थानीय सहकारी बैंक में चुनाव चल रहे थे. कांग्रेस पार्टी और उससे अलग हुए एक गुट के बीच तनाव के कारण यह झगड़ा शुरू हुआ. चुनाव परिणामों के बाद यह झगड़ा शुरू हुआ. कांग्रेस के बागियों के गुट को सीपीआई (एम) का समर्थन प्राप्त था. जिसके चलते वो बैंक के निदेशक मंडल पर नियंत्रण हासिल करने में सफल रहे. बैंक यह बोर्ड 61 वर्षों से कांग्रेस का गढ़ रहा था, जिसे बागियों के कारण पार्टी को गंवाना पड़ा. Today, INC workers & INC rebels (backed by CPIM) clashed on the main road near my home over a Cooperative Bank election.
Suddenly, an ambulance approaches; both sides immediately pause the fight, make way for it to pass—then go right back to fighting.
The real Kerala story
Tags: Kerala News, Viral news, Viral videoFIRST PUBLISHED : November 18, 2024, 07:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed