पर्यटकों को अब ताजमहल तक पहुंचाएगी रेंटल बाइक सस्ता होगा सफर
पर्यटकों को अब ताजमहल तक पहुंचाएगी रेंटल बाइक सस्ता होगा सफर
Agra Tourist Place: ताजनगरी आगरा में आपको रेंट पर इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी मिल जाएगी. इसके लिए आगरा नगर निगम और आगरा विकास प्राधिकरण ने 50 इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी की व्यवस्था की है. जिसे पर्यटक रेंट पर आसानी से पा सकते हैं.
हरिकांत शर्मा/आगरा: अगर आप ताजमहल, आगरा का किला, एत्माद्दौला, सिकंदरा जैसी विश्व प्रसिद्ध इमारत का दीदार करने के लिए आगरा आ रहे हैं तो अब आपको किराए पर ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आगरा में पहली बार आगरा नगर निगम और आगरा विकास प्राधिकरण की तरफ से रेंटल इलेक्ट्रिक बाइक की व्यवस्था की गई है. अभी तक गोवा और मसूरी में रेंट पर लोगों को बाइक आसानी से मिलती है. अब आगरा में भी पर्यटकों को आसानी से मिल जाएगी.
आगरा में 6 जगह ताज ईस्ट गेट, ताज वेस्ट गेट, ताज नेचर वॉक ,नीम तिराहा, शिल्पग्राम और आई लव आगरा पॉइंट पर आपको इलेक्ट्रिक रेंटल बाइक मिल जाएगी. जिसे आप 30 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से किराए पर ले सकते हैं और सभी स्मारक घूम सकते हैं.
ऐसे करें इलेक्ट्रिक स्कूटी और बाइक बुक
डोर टू डोर स्मारकों के दीदार के लिए आगरा नगर निगम और आगरा विकास प्राधिकरण ने यह पहल की है. पर्यटकों को ज्यादा पैदल न चलना पड़े. इसके साथ ही ऑटो टैक्सी का किराया भी खर्च ना हो. इसके लिए रेंटल बाइक की व्यवस्था की गई हैं. यह सभी इलेक्ट्रिक बाइक एक बार चार्ज करने पर 70 से 80 किलोमीटर चलती हैं. इसे आप आसानी से प्ले स्टोर से माई बाइक ऐप डाउनलोड कर, स्कैनर से बाइक इन सभी 6 पॉइंट से रेंट पर ले सकते हैं. बता दें कि गोवा और मसूरी में पर्यटकों को रेंट पर बाइकें मिलती थी.
30 रुपए घंटे के हिसाब से लगेगा चार्ज
इन रेंटल बाइक का रखरखाव करने वाले साकेत खान बताते हैं कि इन रेंटल बाइक से पर्यटकों को बेहद सहूलित मिलेगी. पर्यटक डोर टू डोर स्मारकों का दीदार कर सकेंगे. वह भी बेहद कम खर्चों में. बाइक को रेंट पर लेने के लिए आपको प्ले स्टोर से माय बाइसिकल ऐप डाउनलोड करना होगा. सारी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद बारकोड से स्कैन कर आप इलेक्ट्रिक बाइक ले जा सकते हैं. एक बार में अगर एक व्यक्ति इसे हायर करता है तो 80 किलोमीटर का एवरेज निकलता है. फिलहाल 50 रेंटल बाइक चल रही हैं. इसे और आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.
Tags: Agra latest news, Agra news, Agra news today, Agra taj mahal, Local18FIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 16:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed