Nainital: तो क्या टूट जाएगा नैनीताल मुख्यालय से 24 गांवों का संपर्क जानें क्या है मामला

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता का कहना है कि सड़क को ठीक करने के लिए 55 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाकर राज्य स्तर पर भेजा गया है. जैसे ही पैसा मिलता है, वहां काम शुरू कर दिया जाएगा.

Nainital: तो क्या टूट जाएगा नैनीताल मुख्यालय से 24 गांवों का संपर्क जानें क्या है मामला
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले की ज्यादातर सड़कें बेहद खस्ताहाल हैं. नैनीताल के बारापत्थर से लेकर पंगोट तक के रास्ते में कई जगहों पर सड़क काफी खराब है. कुछ जगहों पर रोड टूटी हुई है, तो कहीं दरारें पड़ी हैं और भू-धंसाव हो रहा है. इसमें गौर करने वाली बात यह है कि नैनीताल मुख्यालय से लगभग 24 गांव इसी सड़क के जरिए जुड़े हैं. जिनका मुख्यालय से कभी भी संपर्क टूटने की आशंका बनी हुई है. बारापत्थर से पंगोट तक करीब 12 किलोमीटर इस सड़क में 70 से 80 जगहों पर दरारें, गड्ढे, भू-धंसाव और सड़क के टूटने जैसी समस्याएं हैं. पिछले साल अक्टूबर महीने में आई आपदा ने इस सड़क पर भी कहर ढाया था. यह सड़क स्थानीय, ग्रामीण लोगों के साथ-साथ पर्यटन के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है. पंगोट, बगगड़ क्षेत्रों में होटल, होम स्टे, रिसोर्ट भी काफी तादाद में हैं, जहां पर्यटक रहने के आते हैं और उन्हें इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. साथ ही बर्ड कंजरवेशन, हिमालय दर्शन, किलबरी आर्टिफिशियल लेक देखने के लिए भी यही एक सड़क है. टैक्सी चालक फैज का कहना है कि सड़क के खराब होने या कहीं-कहीं पर टूटे होने की वजह से पर्यटन सीजन में जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. पहले से ही यह रोड काफी संकरी है और भू-धंसाव और रोड टूटने से खतरा और भी बढ़ जाता है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता का कहना है कि सड़क को ठीक करने के लिए 55 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाकर राज्य स्तर पर भेजा गया है. जैसे ही पैसा मिलता है, वहां काम शुरू कर दिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 17:08 IST