Haldwani: बारिश बनी आफत! पीने के पानी के लिए तरसा हल्द्वानी जानें क्या है वजह
Haldwani: बारिश बनी आफत! पीने के पानी के लिए तरसा हल्द्वानी जानें क्या है वजह
जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल कुमार सक्सेना का कहना है कि इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से जल संस्थान को पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है. सिल्ट ज्यादा आने से प्लांट चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी में इन दिनों खूब बारिश हो रही है, तो वहीं शहर की करीब ढाई लाख की आबादी पानी को तरस रही है. लगातार हो रही बारिश से हल्द्वानी शहर में पेयजल संकट बढ़ गया है. हल्द्वानी की जनता बरसात में भी पानी को तरस रही है. दरअसल पहाड़ों में भी लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से हल्द्वानी गौला बैराज में अत्यधिक मात्रा में सिल्ट आ गई है. इस वजह से पानी साफ करने में फिल्टर प्लांट में दिक्कत आ रही है और हल्द्वानी में पानी की सप्लाई कम हो गई है. जल संस्थान जगह-जगह पानी के टैंकर भेज आपूर्ति कर रहा है.
हल्द्वानी शहर में दमुआढुंगा, राजपुरा, काठगोदाम, बनभूलपुरा, पश्चिम बरेली रोड, रामपुर रोड समेत कई इलाकों में पानी की किल्लत बनी हुई है. हल्द्वानी शहर की दर्जनों कॉलोनियों के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं. शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में करीब ढाई लाख की आबादी को कई दिनों से पानी नहीं मिला है.
राजपुरा निवासी हेमंत साहू का कहना है कि जल संस्थान पिछले कुछ वर्षों से विफल साबित हो रहा है और मजबूरन जनता को पानी की मांग को लेकर धक्के खाने पड़ रहे हैं. उनका कहना है कि छोटे-छोटे बच्चे जिनकी खेलने-कूदने और पढ़ने की उम्र है, वे भी हर रोज पानी के लिए दो से तीन किलोमीटर तक भटक रहे हैं. हल्द्वानी में हर जगह कहीं न कहीं पानी की समस्या से शहर के लोग परेशान हैं.
स्थानीय निवासी महेशानंद का कहना है कि हमारे क्षेत्र में पानी की बहुत ज्यादा दिक्कत है और हमारे क्षेत्र में ट्यूबवेल भी सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है. वहीं लोग बारिश का पानी पीने को मजबूर हैं.
छड़ैल निवासी मुकेश सिंह ने बताया कि हल्द्वानी में गर्मियों के सीजन में तो पानी नहीं मिलता था, लेकिन अब बरसात के सीजन में भी पेयजल नहीं मिल रहा है. यह कुमाऊं के प्रवेश द्वार की दुर्दशा है, जहां पीने के लिए लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. उनका कहना है कि बरसात में नदी-नालों में खूब पानी बह रहा है और घरों में जो नल लगे हैं, वे सूखे पड़े हैं.
जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता विशाल कुमार सक्सेना का कहना है कि इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से जल संस्थान को पानी की सप्लाई नहीं मिल पा रही है. सिल्ट ज्यादा आने से प्लांट चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जैसे ही सिल्ट की मात्रा कम होती है, वैसे ही प्रभावित इलाकों में पेयजल पूरी तरह से सुचारू कर दिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Drinking water crisis, Haldwani newsFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 13:45 IST