पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई बोले पर्यावरण मंत्री
पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई बोले पर्यावरण मंत्री
पंजाब के पर्यावरण मंत्री मीत हेयर ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से साफ-सुथरा पर्यावरण मिला है लेकिन पिछले 20-25 सालों में प्रदूषण की समस्या ने विकराल रूप धारण किया है. इसलिए समय आ गया है कि लोग आने वाली पीढिय़ों के लिए पर्यावरण के संरक्षण का प्रण करें.
चंडीगढ़. पंजाब के पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों को परिणाम भुगतने की चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करने के लिए यह पुख्ता कदम उठाने का सही समय है. यहां पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कार्यालय में पंजाब पब्लिक वेस्ट मैनेजमेंट सोसाइटी से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मीत हेयर ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सबकी साझी जिम्मेदारी है. हमारा यह कर्तव्य भी बनता है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए प्राकृतिक संसाधनों को संभाल कर रखें और शुद्ध पर्यावरण रखें.
मीत हेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पंजाब की तरक्की के लिए औद्योगिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन इसके साथ ही पर्यावरण के साथ खिलवाड़ के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नशों और प्रदूषण के खिलाफ कोई लिहाज न बरतने की नीति अपनाई है. कैबिनेट मंत्री ने सोसाइटी को सलाह दी कि अपने मंतव्य के लिए अधिक से अधिक कंपनियों को साथ जोड़ा जाए और इसको वित्तीय रूप से मजबूत मॉडल बनाया जाए. उन्होंने कहा कि लोगों में इस बारे में व्यापक जागरूकता की ज़रूरत है, जिससे इसको लोक लहर बनाया जाए, तभी मुख्यमंत्री भगवंत मान का राज्य को हरा-भरा पंजाब बनाने का मिशन साकार होगा.
मीत हेयर ने उद्योगपतियों को पंजाब सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया, जिससे मानवीय होंद के लिए इस गंभीर खतरे को रोका जा सके. इस गंभीर मुद्दे से निपटने के लिए अपनी तरफ से सहयोग का आश्वासन देते हुए कैबिनेट मंत्री ने बोर्ड के सदस्यों को पेशकश की कि अगर वह राज्य में कहीं भी सफाई के लिए कोई पहल करेंगे, तो वह उनकी सफाई मुहिम में हिस्सा लेंगे.
मीत हेयर ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से साफ-सुथरा पर्यावरण मिला है लेकिन पिछले 20-25 सालों में प्रदूषण की समस्या ने विकराल रूप धारण किया है. इसलिए समय आ गया है कि लोग आने वाली पीढिय़ों के लिए पर्यावरण के संरक्षण का प्रण करें. इससे पहले पर्यावरण मंत्री को लगभग पांच साल पहले बोर्ड द्वारा बनाई इस सोसाइटी के कामकाज संबंधी अवगत करवाया गया और कहा गया कि यह बहुपरत वाली प्लास्टिक को इकठ्ठा करने और निपटारे के लिए पूरे देश में अपनी किस्म की अनूठी पहल है. सोसाइटी ने मंत्री को पैन होल्डर, पक्षियों का घौंसला, बोर्ड और प्लास्टिक के कूड़े से बने अन्य उत्पादों के अलावा जूट और कपड़े के थैले भी भेंट किए.
कैबिनेट मंत्री मीत हेयर ने राज्य में प्लास्टिक प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए बोर्ड द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने बोर्ड और सोसाइटी को पंजाब भर में एमएलपी सम्बन्धी अपनी गतिविधियों को बढ़ाने के साथ-साथ अन्य प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन को भी अपने दायरे में शामिल करने के लिए कहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Environment, Environment news, Punjab news, Save environmentFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 19:16 IST