Land For Job Scam: रेलवे कर्मचारी हृदयानंद चौधरी गिरफ्तार लालू की बेटी को गिफ्ट दी थी ज़मीन

Bihar News: पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर कार्यरत रेलवे कर्मचारी हृदयानंद चौधरी ने रेलवे में नौकरी के नाम पर तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव की बेटी को जमीन दी थी. इस आरोप की जांच करने सीबीआई की टीम बीते मई में उनके गोपालगंज स्थित पैतृक आवास पर पहुंची थी. जहां उनके बड़े भाई देवेंद्र चौधरी ने बताया कि हृदयानंद ने हेमा यादव को यह जमीन वर्ष 2017 में गिफ्ट की थी

Land For Job Scam: रेलवे कर्मचारी हृदयानंद चौधरी गिरफ्तार लालू की बेटी को गिफ्ट दी थी ज़मीन
पटना. जमीन लेकर नौकरी देने के मामले (Land For Job Scam) में सीबीआई ने बुधवार को गोपालगंज (Gopalganj) निवासी रेलकर्मी हृदयानंद चौधरी को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद हृदयानंद चौधरी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे दो अगस्त तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है. सीबीआई ने बीते मई माह में भी जब इस मामले से संबंधित छापेमारी की थी तब वो गोपालगंज में उचकागांव थाना क्षेत्र के इटवा गांव स्थित हृदयानंद चौधरी के पैतृक आवास पर पहुंची थी. तब हृदयानंद चौधरी के बड़े भाई देवेंद्र चौधरी ने बताया था कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने चार घंटे तक घर की तलाशी ली थी, और हृदयानंद चौधरी के बारे में उनसे जानकारी मांगी थी. सीबीआई की पूछताछ पर देवेंद्र चौधरी ने दलील दी कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव  की बेटी हेमा यादव को हृदयानंद भावनात्मक बहन मानते रहे हैं. इसलिए उन्‍होंने उनके नाम जमीन गिफ्ट की थी. हेमा यादव को गिफ्ट में दी गई प्रापर्टी कहां की है, कितने की है, कैसे हृदयानंद के पास इतनी प्रापर्टी आई, इन तमाम बिंदुओं पर सीबीआई ने गहनता से छानबीन की है. हृदयानंद चौधरी ने रेलवे में नौकरी के नाम पर लालू यादव की बेटी को जमीन दी थी. इस आरोप की जांच करने सीबीआई की टीम उनके घर पहुंची थी. बड़े भाई देवेंद्र चौधरी ने बताया कि हृदयानंद ने हेमा यादव को यह जमीन वर्ष 2017 में गिफ्ट की थी. बता दें कि बीते मई में सीबीआई की टीम ने लालू यादव से जुड़े अलग-अलग कुल 17 स्‍थान पर छापेमारी की थी. दयाराम चौधरी पर हुई कार्रवाई के बाद लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि हृदयानंद चौधरी ने हेमा यादव को गिफ्ट में जमीन दी थी और ऐसे में कानूनविदों की मानें तो हेमा यादव भी सीबीआई की रडार पर आ सकती हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, CBI investigation, Lalu YadavFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 19:11 IST