Haldwani: बुखार-टायफाइड से बुरा हाल कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्‍पताल फुल डॉक्‍टरों के छूटे पसीने

Susheela Tiwari Government Hospital: हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इस समय रोजाना 2000 से ज्यादा ओपीडी हो रही हैं. इस दौरान आने वाले ज्यादातर मरीज बुखार, जुकाम, पीलिया और टायफाइड से पीड़ि‍त हैं.

Haldwani: बुखार-टायफाइड से बुरा हाल कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्‍पताल फुल डॉक्‍टरों के छूटे पसीने
हाइलाइट्ससुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल में 650 बेड हैं. यह अस्पताल कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल है. सुशीला तिवारी अस्पताल में इस समय रोजाना 2000 से ज्यादा ओपीडी हो रही हैं. रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में स्थित सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital Haldwani) में इन दिनों मरीजों की संख्या काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. कई एकड़ में फैले इस अस्‍पताल में कुमाऊं भर से रोगी इलाज के लिए आते हैं. जबकि 650 बेड की क्षमता वाला यह अस्पताल कुमाऊं का सबसे बड़ा अस्पताल है. हालात ऐसे हैं कि मरीजों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है. इससे पहले अस्पताल में इस तरह की स्थिति कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान देखने को मिली थी. इस समय सुशीला तिवारी अस्पताल में रोजाना 2000 से ज्यादा ओपीडी हो रही हैं. ज्यादातर मरीज बुखार, जुकाम, पीलिया और टाइफाइड के सामने आ रहे हैं. इस दौरान जिन मरीजों का स्वास्थ्य ज्यादा खराब है, उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है. अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों के रुकने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, लिहाजा वे लोग गलियारे या फिर अस्पताल परिसर में अन्य जगहों पर ठहरने को मजबूर हैं. राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण जोशी ने इस बारे में कहा कि अस्पताल में वायरल फीवर, जुकाम, पीलिया और टायफाइड के मरीज बढ़ रहे हैं. हर रोज सैकड़ों की संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पताल में जितने बेड हैं, सभी फुल हो चुके हैं. इसके बाद भी डॉक्टर और स्टाफ हर तरह का प्रयास कर रहा है. डॉ. अरुण जोशी ने आगे कहा कि अस्पताल प्रशासन की कोशिश रहती है कि एक भी व्यक्ति बिना इलाज के यहां से नहीं जाना चाहिए. मरीजों को भर्ती करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है. बहरहाल, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सुशीला तिवारी अस्पताल में अन्य सरकारी अस्पतालों की तुलना में इलाज बेहद सस्ता है. यहां ओपीडी का पर्चा 5 रुपये का है. जबकि हल्द्वानी के बेस अस्पताल की ओपीडी के पर्चे के लिए आपको 28 रुपये चुकाने पड़ते हैं. वहीं, एसटीएच में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई समेत सभी तरह की जांचें भी बेहद कम कीमत में होती हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Government Hospital, Haldwani newsFIRST PUBLISHED : September 14, 2022, 14:51 IST