धुआंधार बारिश से रोड पर बन गया नर्क का द्वार मेट्रो साइट के पास जमा लोग
धुआंधार बारिश से रोड पर बन गया नर्क का द्वार मेट्रो साइट के पास जमा लोग
Weather news in hindi: मॉनसून की रफ्तार इस साल भले ही स्लो रह रही हो लेकिन कहीं कहीं बारिश अपना कहर बरपा रही है. बेंगलुरु में जून में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई और इसका नतीजा सड़कों के धंसने के रूप में देखने को मिला...
Heavy Rainfalls: मॉनसून की रफ्तार इस साल भले ही स्लो रह रही हो लेकिन कहीं कहीं बारिश अपना कहर बरपा रही है. बेंगलुरु में जून में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई और इसका नतीजा सड़कों के धंसने के रूप में देखने को मिला. हालांकि यह पहली बार नहीं है कि सड़क धंस गई हो लेकिन इस बार का नजारा एकदम वीभत्स और अलग ही था. भारी बारिश के बीच बुधवार को बेंगलुरु में एक निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन स्थल के पास सड़क का एक हिस्सा टूट गया. यह देखने पर इतना गहरा और भयावह दिख रहा था.
इस गड्डे के चलते यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. घटना के बाद, बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए दौड़े चले आए. समस्या का समाधान करने के लिए मौके पर भी पहुंचे. इसी तरह की एक घटना पिछले महीने की शुरुआत में हुई थी जब मेट्रो साइट पर एक अंडर कंस्ट्रक्शन हिस्से के ढहने के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया था.
कर्नाटक में मानसून के मौसम के बीच इस बीच भी भारी बारिश हो रही है और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में और बारिश की भविष्यवाणी की है. बता दें कि इस बार बेंगलुरु रिकॉर्ड तोड़ बारिश देख रहा है. 2 जून को ही 111 मिमी बारिश हुई जिसने जून में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश का 133 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था.
Tags: Bangalore news, Bizarre news, Heavy Rainfall, Metro projectFIRST PUBLISHED : June 27, 2024, 15:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed