उदयपुर से अहमदाबाद अब पहुंचिए महज सवा 4 घंटे में चलने वाली है वंदे भारत ट्रेन
उदयपुर से अहमदाबाद अब पहुंचिए महज सवा 4 घंटे में चलने वाली है वंदे भारत ट्रेन
Udaipur News : उदयपुर और अहमदाबाद के वांशिदों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है. रेलवे दोनों शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने जा रहा है. 26 जनवरी के बाद कभी शुरू होने वाली यह ट्रेन सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर 6 दिन अपडाउन करेगी. जानें ट्रेन का पूरा शेड्यूल क्या रहेगा.