हरियाणाः स्कूली छात्राओं-अभिभावकों ने जूते-चप्पल से की मनचलों की धुनाई

Yamuna Nagar News: हरियाणा के यमुनानगर में दो युवक छात्राओं से लगातार छेड़छाड़ कर रहे थे. वह लगातार उनका पीछा करते थे और एक दिन बेटियों ने घरवालों को इस बात की जानकारी दे दी.

हरियाणाः स्कूली छात्राओं-अभिभावकों ने जूते-चप्पल से की मनचलों की धुनाई
परवेज खान यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर के छछरौली में स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्कूल की छुट्टी के बाद शाम करीब 4 बजे बस स्टैंड के नजदीक दो मनचलों की पिटाई हुई. कई दिनों से दो युवक स्कूली छात्राओं का पीछा कर रहे थे और उनके साथ छेड़छाड़ करते थे. इनसे तंग आकर छात्राओं ने अपने परिजनों को इन मनचलों के बारे में बताया था. परिजन स्कूल की छुट्टी होते ही बस स्टैंड के पास पहुंच गए और पीछे से बाइक पर सवार दो मनचले स्कूली छात्राओं को छेड़ते हुए आ रहे थे. मौका लगते ही बच्चियों के अभिभावकों ने दबोच लिया और उनके जूते-चप्पलों से जमकर पिटाई की. इस दौरान भीड़ में मौजूद लोगों ने भी मनचलों की जमकर पिटाई की और स्कूली छात्राओं ने भी उन्हे जमकर पीटा. इस दौरान एक मनचला भागने में कामयाब रहा जबकि दूसरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने मनचलों की पिटाई की वीडियो अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर ली. यह वीडियो चंद मिनटों मे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि कस्बे के ही 2 मनचले कई दिन से उनकी बच्चियों का पीछा कर रहे थे. फिलहाल, महिला थाना में शिकायत दी गई है. उधऱ, घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 06:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed