इंडिगो ने शुरू की अयोध्‍या से नई फ्लाइट इस शहर को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

Flight for Ayodhya: इंडिगो एयरलाइंस ने बेंगलुरु से अयोध्‍या के बीच नई डायरेक्‍ट फ्लाइट शुरू करने की बात कही है. इस फ्लाइट का ऑपरेशन 31 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. पूरी डिटेल के लिए पढ़ें आगे...

इंडिगो ने शुरू की अयोध्‍या से नई फ्लाइट इस शहर को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
Indigo New Flight: अयोध्‍या में राम लाल के दर्शन के इच्‍छुक श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. जल्‍द ही, इंडिगो एयरलाइंस अयोध्‍या से नई फ्लाइट शुरू करने जा रही है. यह फ्लाइट कर्नाटक के बेंगलुरु शहर से अयोध्‍या के बीच उड़ान भरेगी. इस फ्लाइट के ऑपरेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इंडिगो एलाइंस के अनुसार, 31 दिसंबर से बेंगलुरु से अयोध्‍या के बीच फ्लाइट शुरू करने की योजना है. इस फ्लाइट के लिए टिकट बुकिंग ओपर कर दी गई है. बेंगलुरु से अयोध्‍या जाने वाली फ्लाइट का नंबर 6E-934 होगा. यह फ्लाइट सुबह करीब 11:40 बजे बेंगलुरु से अयोध्‍या एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगी. यह भी पढ़ें: फ्लाइट में एयर होस्‍टेस ने एक-एक कर तीन पैसेंजर को ऑफर किया… तीनों ने हर बार कहा– No, एयरपोर्ट पर हुए अरेस्‍ट… इंडिगो एयरलाइंस की एक एयर होस्‍टेस की सूझबूझ से कस्‍टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट को बड़ी सफतला मिली है. इस मामले में कस्‍टम ने अल्‍माटी से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे तीन उज़्बेकिस्तान मूल के तीन पैसेंजर को गिरफ्तार किया है. क्‍या है पूरा मामला… जानने के लिए क्लिक करें. 2.45 घंटे में पूरा होगा यह सफर एयरलाइंस के अनुसार, बेंगलुरु से अयोध्‍या का सफर कुल 2 घंटे 45 मिनट की होगी. यह फ्लाइट दोपहर करीब 2:25 बजे अयोध्‍या एयरपोर्ट पहुंचेगी. इसके अलावा, अयोध्‍या से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट का नंबर 6E-926 होगा. यह फ्लाइट दोपहर करीब 2:55 पर अयोध्‍या एयरपोर्ट से टेकऑफ कर शाम 5:30 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. यह भी पढ़ें: आमने-सामने आए BSF और दिल्‍ली पुलिस, गोली चलाने के लिए तैयार थे जवान, तभी.. 36 घंटे तक मचा रहा ‘गदर’… गृहमंत्री आवास का गेट तोड़ने की कोशिश कर रहे दिल्‍ली पुलिस के जवानों पर बीएसएफ ने अपनी राइफलें तान दी. बीएसएफ के रुख को देख दिल्‍ली पुलिस के जवानों ने पीछे हटने में ही अपनी भलाई समझी. इसके बाद, दिल्‍ली पुलिस के हजारों पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. गोरखपुर एयरपोर्ट से फिर शुरू होगी फ्लाइट इसके अलावा, इंडिगो एयरलाइंस ने गोरखपुर से बेंगलुरु के बीच एक बार फिर फ्लाइट शुरू करने की बात कही है. इस फ्लाइट का ऑपरेशन भी 31 दिसंबर से शुरू हो जाएगा. उल्‍लेखनीय है कि इंडिगो एयरलाइंस फिलहाल कुल 200 फ्लाइट ऑपरेट कर 65 डोमेस्टिक और 13 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को जोड़ने का काम कर रही है. Tags: Airport Diaries, Ayodhya Airport, Gorakhpur news, Indigo Airlines, Indigo flightFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 17:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed