कानपुर के HBTU में छेड़खानी का मामला छात्राओं के बयान के बाद आया यू-टर्न जानें वजह

HBTU Kanpur: सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले छात्र-छात्राओं का यह भी कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी छात्र और बाहरी लोग प्रवेश करते हैं. जिसकी वजह से ऐसी घटना हुई है. जिससे एचबीटीयू को बदनाम किया जा सके. अभी तक इस मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट आने के बाद विश्वविद्यालय परिसर के कई छात्र- छात्राओं का बयान लिया गया है.

कानपुर के HBTU में छेड़खानी का मामला छात्राओं के बयान के बाद आया यू-टर्न जानें वजह
हाइलाइट्सHBTU में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में नया मोड़कई छात्र छात्राओं ने प्रोफेसर के पक्ष में सोशल मीडिया में किया पोस्ट कानपुर: कानपुर के “हरकोर्ट बटलर टेक्निकल विश्वविद्यालय” में प्रोफेसर द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला शांत गरमाता जा रहा है. एक तरफ जहां विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं, वहीं प्रोफेसर के ऊपर लगे इन आरोपों की वजह से विश्वविद्यालय में अफरा-तफरी मची हुई है. एचबीटीयू विश्वविद्यालय बुधवार को तब सुर्खियों में आया जब यहां, एमबीए प्रथम सेमेस्टर की दो छात्राओं ने प्रोफेसर विनोद कुमार यादव पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया था. छात्राओं ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी थी, जिसके बाद एफआई आर दर्ज हुई और प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के कुछ ही घंटे में प्रोफेसर की जमानत भी हो गई. जिसके बाद छात्राओं ने एक वीडियो वायरल किया, जिसमें उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. प्रोफेसर को फिर से थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया, एक तरफ विश्वविद्यालय में सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं, तो दूसरी तरफ अब इस पूरे आरोप और प्रत्यारोप मामले में नया मोड़ सामने आया है. कई छात्रों ने प्रोफेसर का किया बचाव दरअसल अब इस पूरे मामले पर, एचबीटीयू के कई छात्र- छात्राओं ने प्रोफेसर विनोद के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है. जिसमें प्रोफेसर पर लगे आरोपों को गलत बताया जा रहा है. जिसके बाद नवाबगंज पुलिस हरकत में आई और एचबीटीयू जाकर फिर से कई छात्र- छात्राओं का बयान दर्ज किया है. साथ ही एसीपी ने विश्वविद्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच के भी आदेश दिए हैं. आपको बता दें कि पहले जब प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया था तो, यह बात सामने आ रही थी कि जिन दो छात्राओं ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, उनकी विश्वविद्यालय में उपस्थिति कम होने के कारण परीक्षा में नहीं बैठने देने की बात सामने आई थी. जिसके दो दिन बाद ही छात्राओं ने इस तरह का आरोप प्रोफेसर विनोद पर लगाया है, इस पर भी अब जांच की बात कही जा रही है. कोर्ट जाएंगी छात्राएं छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली दोनों ही छात्राएं, अभी सेमेस्टर परीक्षाएं दे रही हैं. उनका कहना है कि परीक्षा के बाद वह अपने बयान कोर्ट में दर्ज कराएंगी. नवाबगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडे का कहना है कि आरोप लगाने वाली छात्राएं पुलिस से बात नहीं करना चाहती. सोशल मीडिया पर प्रोफेसर विनोद के पक्ष में पोस्ट डाले जाने के बाद से लगातार इस मामले में नया मोड़ आ रहा है. जब प्रोफेसर को दोबारा हिरासत में लिया गया, तो प्रोफेसर की पत्नी समेत कई महिलाएं थाने पहुंच गई, जिसके बाद प्रोफेसर को छोड़ दिया गया. सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले छात्र-छात्राओं का यह भी कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी छात्र और बाहरी लोग प्रवेश करते हैं. जिसकी वजह से ऐसी घटना हुई है. जिससे एचबीटीयू को बदनाम किया जा सके. अभी तक इस मामले में सोशल मीडिया पर पोस्ट आने के बाद विश्वविद्यालय परिसर के कई छात्र- छात्राओं का बयान लिया गया है. इस मामले में विश्वविद्यालय के अन्य प्रोफेसरों का भी जल्द ही बयान लिया जाएगा. सीसीटीवी से भी देखा जाएगा कि वह छात्राएं जिन्होंने आरोप लगाया है, वह केबिन में कब गई और कितनी देर रुकी या उस समय प्रोफेसर वहां थे या नहीं. कुलपति ने कहा- पूरा मामला जांच का विषय पूरे मामले को लेकर, एचबीटीयू वाइस चांसलर शमशेर सिंह ने भी मीडिया से कहा था कि इस मामले पर पूरी जांच कराई जा रही है. आईसीसी को भी जांच के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा था की छात्राओं की उपस्थिति कम होने के कारण उन्हें परीक्षा में ना बैठेने की बात प्रोफेसर ने कही थी, इसलिए यह जांच का विषय है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Kanpur news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 16:31 IST