नीतीश के मंत्री : सीमांचल की सियासत में राजद के लिए फिट हैं शाहनवाज आलम पहली बार बने मंत्री
नीतीश के मंत्री : सीमांचल की सियासत में राजद के लिए फिट हैं शाहनवाज आलम पहली बार बने मंत्री
Nitish Cabinet Expansion: अररिया के जोकीहाट से विधायक शाहनवाज आलम पहली बार मंत्री बने गें. 2020 में हुए बिहार विधानसभा के आम चुनाव में शाहनवाज आलम को राजद ने टिकट नहीं देकर बड़े भाई सरफराज आलम को पर दांव लगाया था. नाराज शाहनवाज आलम ने एएमआईएमआई का दामन थामा और ओवैसी की पार्टी से चुनाव मैदान में उतरा और जीत भी दर्ज की थी.
अररिया. शाहनवाज आलम राजद कोटे से मंत्री बनाए गए हैं. वे दिवंगत पूर्व राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के तीसरे बेटे हैं. उनके बड़े भाई सरफराज आलम हैं. 17 सितंबर 2017 को शहनावाज के पिता मो. तसलीमुद्दीन (पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री) के निधन के बाद जोकीहाट विधानसभा छोड़कर सरफराज आलम ने 2018 के लोकसभा का उपचुनाव राजद के टिकट पर जीता था.
बता दें कि अररिया लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सरफराज आलम ने जोकीहाट विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था. 2018 में जोकीहाट उपचुनाव राजद के टिकट से शहनवाज आलम जीत गए. मगर 2019 के लोकसभा चुनाव में सरफराज आलम की हार हो गई. मो. तस्लीमुद्दीन और सरफराज आलम नौ बार जोकीहाट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, इस कारण उन्होंने फिर जोकीहाट से 2020 विधान सभा चुनाव में दावेदारी ठोक दी.
इसके बाद 2020 में हुए बिहार विधानसभा के आम चुनाव में शाहनवाज आलम को राजद ने टिकट नहीं देकर बड़े भाई सरफराज आलम को पर दांव लगाया. नाराज शाहनवाज आलम ने एएमआईएमआई का दामन थामा और ओवैसी की पार्टी से चुनाव मैदान में उतरा और जीत भी दर्ज की. इसके बाद शाहनवाज आलम ने ओवैसी की पार्टी के चार विधायक के साथ 30 जून, 2022 को राजद में शामिल हो गए और अब मंत्री भी बन गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, RJD leader Tejaswi YadavFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 11:49 IST