Dharampur Assembly Election 2022: बीजेपी ने 15 साल बाद कांग्रेस से झटकी थी धरमपुर (ST) सीट जीत दोहराने की बड़ी चुनौती
Dharampur Assembly Election 2022: बीजेपी ने 15 साल बाद कांग्रेस से झटकी थी धरमपुर (ST) सीट जीत दोहराने की बड़ी चुनौती
Dharampur Assembly Election: वलसाड जिला की धरमपुर (अजजा) विधानसभा सीट पर 15 साल से कांग्रेस काबिज थी. लेकिन 2017 के चुनाव को भाजपा प्रत्याशी अरविंद छोटुभाई पटेल ने अपने पक्ष में किया था. इस बार भाजपा जीत को दोहराने की कोशिश में है तो कांग्रेस हार का बदला लेने की तैयारी में है. भाजपा ने सीटिंग विधायक अरविंदभाई छोटूभाई पटेल (Arvindbhai Chottubhai Patel) पर ही भरोसा जताया है.
हाइलाइट्सअनुसूचित जनजाति की बहुल आबादी वाली सीट पर कांग्रेस बनाए हुए है वर्चस्व कांग्रेस के वोट बैंक में 2017 में बीजेपी ने लगाई थी बड़ी सेंधआम आदमी पार्टी के चुनावी दंगल में आने से भाजपा-कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी
धरमपुर. गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Elections) की 182 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. इनमें वलसाड जिला (Valsad District) और लोकसभा सीट (Valsad Parliamentary Constituency) अंतर्गत धरमपुर (अजजा) विधानसभा सीट (Dharampur Assembly Seat) बेहद खास मानी जा रही है.
इस सीट पर 15 साल से कांग्रेस काबिज थी लेकिन 2017 के चुनाव को भाजपा प्रत्याशी अरविंद छोटुभाई पटेल ने अपने पक्ष में किया था. इस बार भाजपा जीत को दोहराने की कोशिश में हैं तो कांग्रेस हार का बदला लेने की तैयारी में है. इस सीट पर किस पार्टी का कब्जा होगा, यह आने वाले समय में ही तय हो पाएगा.
भाजपा ने सीटिंग विधायक अरविंदभाई छोटूभाई पटेल (Arvindbhai Chottubhai Patel) पर ही भरोसा जताया है. वहीं कांग्रेस ने किशन पटेल (Kishanbhai Vestabhai Patel) और आम आदमी पार्टी ने कमलेश पटेल (Kamlesh Patel) पर दांव लगाया है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.
Mahuva Assembly Election 2022: महुवा (ST) सीट पर एक दशक से BJP का वर्चस्व कायम, हैट्रिक लगाएगी या कांग्रेस-AAP करेंगे कोई खेल
साल 2017 के चुनाव में भाजपा के अरविंद छोटुभाई पटेल को 94,944 वोट हासिल हुए थे जबकि कांग्रेस के ईश्वरभाई ढेडाभाई पटेल को 72,698 मत प्राप्त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 22,246 वोटों का रहा था. वहीं, 2012, 2007 और 2002 के तीनों चुनाव कांग्रेस ने जीते थे. साल 2017 के चुनाव से पहले भाजपा ने 1998 में यहां से आखिरी चुनाव जीता था. भाजपा के चौधरी हिराभाई रामजीभाई ने कांग्रेस के किशनभाई वेताभाई पटेल को 3,975 मतों के अंतराल से शिकस्त दी थी.
धरमपुर (ST) सीट पर 2.51 लाख से ज्यादा मतदाता
धरमपुर (अजजा) विधानसभा सीट (Dharampur Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 251084 है. इनमें 125269 पुरूष और 125815 महिला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
वलसाड (ST) लोकसभा सीट पर BJP का एक दशक से कब्जा
धरमपुर (अजजा) विधानसभा सीट (Dharampur Assembly Seat) वलसाड जिला (Valsad District) और वलसाड (ST) लोकसभा सीट के तहत आती है. गुजरात की वलसाड (ST) लोकसभा सीट (Valsad Parliamentary Constituency) पर भाजपा 10 साल से काबिज है. इस संसदीय सीट से 2019 में भाजपा के डा. केसी पटेल (Dr. K.C. Patel) ने कांग्रेस के जीतू चौधरी को 3,53,797 मतों के बड़े अंतराल से शिकस्त देकर दूसरी बार जीत दर्ज की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के डा. केसी पटेल को 7,71,980 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के जीतू चौधरी को मात्र 4,18,183 मत ही हासिल हुए थे. डा. केसी पटेल ने 2014 का चुनाव भी जीता था.
गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 14:24 IST