Dangs Assembly Election 2022: डांग (ST) सीट पर BJP का कब्‍जा उप-चुनाव में कांग्रेस से झटकी थी ये AAP ने भी ताल ठोंकी

Dangs Assembly Election: वलसाड (अजजा) लोकसभा सीट अंतर्गत डांग (ST) व‍िधानसभा सीट बेहद खास मानी जा रही है. इस सीट पर भाजपा का कब्‍जा है. इस सीट पर भाजपा जीत को दोहराने की कोश‍िश में जुटी है. प‍िछला 2017 का चुनाव कांग्रेस प्रत्‍याशी गावित मंगलभाई गंगाजीभाई ने अपने पक्ष में क‍िया था. लेक‍िन भाजपा ने 2020 के उप-चुनाव में कांग्रेस को मात देकर यह सीट झटक ली थी.

Dangs Assembly Election 2022: डांग (ST) सीट पर BJP का कब्‍जा उप-चुनाव में कांग्रेस से झटकी थी ये AAP ने भी ताल ठोंकी
हाइलाइट्सएसटी सुरक्ष‍ित सीट पर 2020 में बीजेपी ने लगाई थी सेंध कांग्रेस के ट‍िकट पर 2017 का चुनाव जीते व‍िधायक ने ज्‍वाइन की थी भाजपा भाजपा ने उप-चुनाव जीते व‍िधायक पर फ‍िर चला बड़ा चुनावी दांव डांग. गुजरात व‍िधानसभा (Gujarat Assembly Elections) की 182 सीटों पर चुनाव होने जा रहा है. इनमें डांग ज‍िला (Dangs District) और वलसाड (अजजा) लोकसभा सीट (Valsad Parliamentary Constituency) अंतर्गत डांग (ST) व‍िधानसभा सीट (Dangs Assembly Seat) बेहद खास मानी जा रही है. इस सीट पर भाजपा का कब्‍जा है. इस सीट पर भाजपा जीत को दोहराने की कोश‍िश में जुटी है. प‍िछला 2017 का चुनाव कांग्रेस प्रत्‍याशी गावित मंगलभाई गंगाजीभाई ने अपने पक्ष में क‍िया था. लेक‍िन भाजपा ने 2020 के उप-चुनाव में कांग्रेस को मात देकर यह सीट झटक ली थी. यहां पर क‍िस पार्टी का कब्‍जा होगा, यह आने वाले समय में ही तय हो पाएगा. भाजपा ने सीट‍िंग व‍िधायक विजयभाई रमेशभाई पटेल (Vijaybhai Rameshbhai Patel) को ही चुनावी समर में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने मुकेशभाई चंद्रभाई पटेल (Mukeshbhai Chandarbhai Patel) और आम आदमी पार्टी ने सुनील गामित (Sunil Gamit) पर भरोसा जताया है. Bardoli Assembly Election 2022: बारडोली (SC) सीट पर एक दशक से BJP का वर्चस्‍व कायम, हैट्र‍िक लगाएगी या कांग्रेस-AAP लगाएंगे सेंध साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के गावित मंगलभाई गंगाजीभाई को 57,820 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि भाजपा के पटेल विजयभाई रमेशभाई को 57,052 मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 768 वोटों का रहा था. वहीं, 2012 का चुनाव कांग्रेस के मंगलाभाई गंगाजीभाई गावित ने भाजपा को पराज‍ित कर जीता था. खास बात यह है क‍ि कांग्रेस के कब्‍जे वाली इस सीट पर भाजपा ने उप-चुनाव (By Election) में जीत ली थी. भाजपा के पटेल विजयभाई रमेश भाई को 94,006 वोट म‍िले थे जबक‍ि कांग्रेस के सुर्यकांत भाई रतन भाई गावित को मात्र 33,911 मत हास‍िल हुए थे. भाजपा के पटेल ने कांग्रेस के गाव‍ित को बड़े अंतराल 60,095 मतों से मात दी थी. डांग (ST) सीट पर 2.92 लाख से ज्‍यादा मतदाता डांग (ST) व‍िधानसभा सीट (Dangs Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 193328 है. इनमें 96410 पुरूष और 96916 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 2 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. वलसाड (ST) लोकसभा सीट पर BJP का एक दशक से कब्‍जा डांग (ST) व‍िधानसभा सीट (Dangs Assembly Seat) डांग ज‍िला (Dangs District) और वलसाड (ST) लोकसभा सीट के तहत आती है. गुजरात की वलसाड (ST) लोकसभा सीट (Valsad Parliamentary Constituency) पर भाजपा 10 साल से काब‍िज है. इस संसदीय सीट से 2019 में भाजपा के डा. केसी पटेल (Dr. K.C. Patel) ने कांग्रेस के जीतू चौधरी को 3,53,797 मतों के बड़े अंतराल से श‍िकस्‍त देकर दूसरी बार जीत दर्ज की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के डा. केसी पटेल को 7,71,980 वोट म‍िले थे जबक‍ि कांग्रेस के जीतू चौधरी को मात्र 4,18,183 मत ही हास‍िल हुए थे. डा. केसी पटेल ने 2014 का चुनाव भी जीता था. गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 14:25 IST