पीके Vs तेजस्वी की जंग तो राघोपुर में होगी बिहार की सबसे बड़ी सियासी लड़ाई!

Bihar Chunav 2025 : जन सुराज पार्टी के संस्थापक और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके (PK) ने बिहार विधानसभा चुनाव में राघोपुर या करगहर से चुनाव लड़ने का ऐलान कर सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है. दरअसल, वैशाली जिले का राघोपुर लालू परिवार और आरजेडी का गढ़ माना जाता है. यहां से तेजस्वी यादव 2015 और 2020 में विधायक चुने गए हैं.पीके के इस प्लान के सामने आने के बाद से ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है क्योंकि यह तेजस्वी के लिए पीके की सीधी चुनौती कही जा रही है.

पीके Vs तेजस्वी की जंग तो राघोपुर में होगी बिहार की सबसे बड़ी सियासी लड़ाई!