महिलाओं की जान का खतरा है सर्वाइकल कैंसर छोटी सी गलती बन सकती है कारण
महिलाओं की जान का खतरा है सर्वाइकल कैंसर छोटी सी गलती बन सकती है कारण
Cervical Cancer in India: सर्वाइकल कैंसर के मामलों में भारत का दुनिया में पांचवां स्थान है. सर्वाइकल कैंसर एक गम्भीर बीमारी है जो कई बार जानलेवा भी साबित हो जाती है.
रिपोर्ट-हिना आजमी
देहरादून. हाल ही में सर्वाइकल कैंसर के लिए स्वदेशी टीका लांच किया गया है. सर्वाइकल कैंसर भारत की महिलाओं के लिए जैसे आम हो चुका है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर 8 मिनट में इस बीमारी से ग्रसित महिला की मौत होती है, इसीलिए हर महिला को इसकी जानकारी होना जरूरी है कि छोटी सी गलती से जानलेवा बीमारी होती है. आज हम आपको इसके लक्षण बताएंगे और साथ ही एक्सपर्ट की राय देंगे कि आप कैसे इससे बच सकती हैं ?
सर्वाइकल कैंसर यानी बच्चेदानी के मुंह का कैंसर एक गम्भीर बीमारी है जो कई बार जानलेवा भी साबित हो जाती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन की इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के मुताबिक, देश में हर साल सर्वाइकल कैंसर के 1.23 लाख मामले सामने आते हैं जिनमें से करीब 67,000 महिलाओं की जान चली जाती है.
जानें कैसे होता सर्वाइकल कैंसर
सर्वाइकल कैंसर एचपीवी के संक्रमण से होता है. इसके लक्षण शुरुआती दौर में नजर नहीं आते, लेकिन कुछ वक्त बाद कई बदलाव के चलते आपको पता चलता है. गायनेकोलॉजिस्ट पूजा वर्मा ने बताया कि साफ-सफाई के अभाव में महिलाओं को यूटीआई हो जाता है. बार-बार यूटीआई होना भी बच्चेदानी के कैंसर की वजह हो सकता है.
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण
>> महामारी में अनियमितता होना.
>> पीरियड्स के अलावा भी रक्त स्राव होना.
>> दुर्गंधयुक्त स्राव होना.
>> यौन संबंध बनाने के बाद रक्त स्राव होना.
>> मीनोपॉज के बाद रक्त स्राव होना.
>> पेशाब करते वक्त दर्द होना
इन लक्षणों को देखते ही तुरंत डॉक्टर की सलाह लें
बता दें कि सर्वाइकल कैंसर के मामलों में भारत का पांचवां स्थान है. वहीं विश्वभर में सर्वाइकल कैंसर दूसरा सबसे कॉमन कैंसर बन गया है. दुर्भाग्यवश यह 15 से 44 वर्ष की महिलाओं में कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा सबसे सामान्य कारण है.
सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ भारतीय महिलाओं को इस बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए पहली स्वदेशी वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने डेवलप किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Cancer Survivor, Cervical cancer, Dehradun newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 16:09 IST