पप्पू यादव ने फिर दिया विवादित बयान जानें किसके लिए की 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा

Madhepura News: बिहार में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. हालात यह हैं कि बदमाशों ने सदर थाना क्षेत्र में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर के गांव भेलवा में दिनदहाड़े ड्यूटी पर तैनात चौकीदार की तीन दिन पहले गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड पर अब पूर्व सांसद पप्पू यादव का विवादित बयान सामने आया है.

पप्पू यादव ने फिर दिया विवादित बयान जानें किसके लिए की 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा
हाइलाइट्सचौकीदार गुरुदेव पासवान को शहीद का दर्जा देने और उसका स्मारक बनाने की भी मांगबिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर के गांव भेलवा में दिनदहाड़े हुई चौकीदार की हत्या मधेपुरा. जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party) के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं. उन्होंने मधेपुरा के चौकीदार गुरुदेव पासवान (Gurudev Paswan) के हत्यारे को गोली मारने वाले को एक लाख रुपये देने की घोषणा खुले मंच से की है. पप्पू यादव रविवार को देर शाम मधेपुरा (Madhepura) के भेलवा गांव पहुंचे थे. बीते दिन मधेपुरा के शहीद चौकीदार गुरुदेव पासवान की अपराधी द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. यहां वे दिवंगत चौकीदार के परिजनों से मिले और उन्हें 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी. इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का खौफ न रहने के कारण उनके हौंसले बुलंद हो रहे हैं. यही वजह ही कि शहीद चौकीदार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. यादव ने दिवंगत चौकीदार के परिजनों से मिलकर उन्हें ढ़ांढस बंधाया. इसके साथ ही उनके पुत्री की शादी का पूरा जिम्मा उठाने का भरोसा दिलाया. चौकीदार भेलवा गांव का ही था और एक अपराधी को पकड़ने के दौरान उसकी गोली का शिकार हो गया था. गलत धंधों में नेता और अधिकारी शामिल पप्पू यादव से मिलकर दिवंगत चौकीदार के परिवार के लोग दहाड़ें मारकर रोने लगे. मृत चौकीदार की बेटी ने परिवार के लिए नौकरी, मुआवजा आदि दिलाने की भी मांग की. पप्पू यादव ने यहां मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार लूट, हत्या, बलात्कार का दौर जारी है. इसे रोकने में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रहा है. हर गलत धंधे में नेता और अधिकारी शामिल मिल रहे हैं. पीड़ित परिवार को 20 लाख का मुआवजा मिले खुले मंच से ग्रामीणों को भी संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हत्या के इस कांड में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अविलंब हो. तीन महीने के अंदर स्पडी ट्रायल चला कर उनको फांसी की सजा पुलिस दिलाई जानी चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि पीड़ित परिवार को 20 लाख का मुआवजा मिले और चौकीदार को शहीद का दर्जा दिया जाय. इसके साथ ही गांव में चौकीदार का स्मारक और परिवार के एक लोग को सरकारी नौकरी दिये जाने की भी मांग की.उन्होंने कहा कि अपराधी को किसी को भी संरक्षण नहीं देना चाहिए. उनका सामूहिक बहिष्कार होगा, तभी अपराधी, अपराध छोड़ेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Madhepura newsFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 15:52 IST