अडाणी की इस कंपनी में हर एम्पलॉयी कमाता है 10 लाख से ज्यादा
अडाणी की इस कंपनी में हर एम्पलॉयी कमाता है 10 लाख से ज्यादा
Salary in Adani Group : अरबपति कारोबारी गौतम अडाणी की कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की औसत सैलरी जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. कंपनी की ओर से जारी सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां औसतन 10 लाख से ज्यादा का पैकेज दिया जाता है.
हाइलाइट्स यहां पुरुषों की औसत सैलरी बेसिक सैलरी 10.35 लाख रुपये है. महिलाओं की औसत बेस सैलरी 9.25 लाख रुपये है. इसमें अन्य सुविधाओं को जोड़ा जाए और ज्यादा का पैकेज होगा.
नई दिल्ली. देश के शीर्ष अरबपतियों में शुमार गौतम अडाणी पैसों से तो अमीर हैं ही, दिल से भी धनवान हैं. उनकी फ्लैगशिप कंपनी में नौकरी करने वालों की एवरेज सैलरी जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. एक तरफ जहां कॉग्निजेंट जैसी ग्लोबल कंपनियां अपने यहां फ्रेशर्स को 2.5 लाख रुपये के पैकेज पर हायर करती हैं, तो भारतीय उद्योग समूह (गौतम अडाणी) की कंपनी में औसत सैलरी 10 लाख से भी ज्यादा है. इसका खुलासा कंपनी की ओर से जारी सालाना रिपोर्ट में हुआ है.
अडाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में काम करने वाले हजारों कर्मचारियों की औसत सैलरी पैकेज 10 लाख रुपये से ज्यादा बताया जाता है. वित्तवर्ष 2024 की समाप्ति पर अडाणी इंटरप्राइजेज ने सालाना रिपोर्ट जारी की है. इसमें बताया है कि पुरुषों की औसत सैलरी बेसिक सैलरी 10.35 लाख रुपये है. हालांकि, महिलाओं की औसत बेस सैलरी 9.25 लाख रुपये है. इसमें अन्य सुविधाओं को जोड़ा जाए और ज्यादा का पैकेज होगा.
ये भी पढ़ें – दो का झगड़ा निपटा तो तीसरे को हुआ फायदा, एक दिन में ही 12 फीसदी चढ़ गए शेयर, निवेशकों की लगी लॉटरी!
मैनेजमेंट लेवल पर बड़ा पैकेज
इस कंपनी में मैनेजमेंट लेवल पर नियुक्त कर्मचारियों की औसत सैलरी पुरुषों के मामले में 41.48 लाख रुपये है. इसमें बेसिक और इंसेंटिव शामिल है. वहीं, महिलाओं को 40.42 लाख रुपये का पैकेज मिलता है. इसमें भी बेसिक और इंसेंटिव शामिल है. अगर एग्जीक्यूटिव लेवल की बात की जाए तो महिलाओं को ज्यादा पैसे मिलते हैं, पुरुषों के मुकाबले. इस स्तर पर महिला कर्मचारियों को 169.82 लाख का पैकेज मिलता है तो पुरुषों को 151.46 लाख का पैकेज दिया जाता है.
अडाणी ने खुद कितना लिया वेतन
कंपनी की सालाना रिपोर्ट में बताया गया है कि गौतम अडाणी ने पिछले वित्तवर्ष कुल 2.46 करोड़ रुपये का सैलरी पैकेज लिया था. इसमें 2.19 करोड़ रुपये सैलरी थी और 27 लाख के अन्य भत्ते शामिल हैं. कंपनी ने गैर मैनेजमेंट लेवल के कर्मचारियों की सैलरी में औसतन 12 फीसदी का इजाफा किया है तो मैनेजमेंट लेवल वाले कर्मचारियों का औसत इंक्रीमेंट 5.37 फीसदी रहा है.
अडाणी समूह में कितनी कंपनियां
आपको जानकर हैरानी होगी कि अडाणी समूह वर्तमान में 8 अगल-अलग सेक्टर में कारोबार कर रहा है. इस समूह के पास अभी 8 कंपनियां हैं. इसमें अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडाणी सोलर-विंड, अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट एंड सेज, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अडाणी टोटल गैस, अडाणी विल्मर, अडाणी पॉवर शामिल हैं.
Tags: Adani Group, Business news, Gautam AdaniFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 11:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed