Weather Report: शिमला-राजस्थान में जमकर बरसे बादल जानें आज कहां-कहां होगी बारिश

Weather Update Today: स्काईमेट वेदर के मुताबिक सोमवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पढ़ें ये वेदर रिपोर्ट...

Weather Report: शिमला-राजस्थान में जमकर बरसे बादल जानें आज कहां-कहां होगी बारिश
नई दिल्ली. आने वाले कुछ दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश (Weather Update Today) होने के आसार हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय पर भारी बारिश की गतिविधि जारी रहने की संभावना है. समुद्र तल पर मॉनसून (Monsoon Rain) की ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में स्थित है. अगले चार से पांच दिनों के दौरान भी इसके सामान्य स्थिति के उत्तर में बने रहने की संभावना है. इसके प्रभाव के चलते उत्तराखंड में 3 अगस्त तक और हिमाचल प्रदेश में 2 अगस्त तक भारी बारिश और गरज के साथ छिटपुट बारिश या बिजली गिरने की संभावना है. सोमवार को दिल्ली और उत्तराखंड में भी भारी बारिश होने की संभावना है. देश के इन राज्यों में भी भारी बारिश मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भारत में भी मानसून की बारिश की रफ्तार तेज होगी. स्काईमेट वेदर के मुताबिक सोमवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, मध्य प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राजस्थान में मॉनसून ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड राजस्थान में इस बार के मॉनसून ने 29 दिन में ही पूरे इलाके को भिगो दिया. प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान में इस बार सबसे ज्यादा बारिश हुई. श्रीगंगानगर और जोधपुर जैसे इलाकों में बचाव के लिए इस बार सेना को मोर्चा संभालना पड़ा. वहीं, जुलाई में मानसून ने 11 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है, जब 266MM बारिश हुई. पश्चिमी राजस्थान के 6 जिलों में इस बार इतनी बारिश अब तक हो चुकी है, जितनी बारिश पूरे मॉनसून सीजन में सामान्य तौर पर होती है. इससे पहले साल 2015 में 262MM और साल 2017 में 252MM बरसात जुलाई में होने का रिकॉर्ड बना था. उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में बारिश की संभावना जताई है. अयोध्या, शामली, गाजियाबाद, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बिजनौर सहारनपुर, कासगंज, मैनपुरी, अमेठी, जौनपुर, प्रयागराज, लखनऊ और बरेली में भी तेज बारिश के आसार हैं. पिछले 24 घंटों की बात करें तो कानपुर में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है. बिहार के इन जिलों में लगातार बारिश की संभावना मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में तीन अगस्त तक लगातार बारिश होने की संभावना है. अगले 24 घंटे में विशेषकर उत्तरी बिहार और दक्षिण बिहार के कुछ जिलों में अच्छी बारिश के आसार बने हुए हैं. इन जिलों में बेगूसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, शिवहर,अररिया, किशनगंज ,मधेपुरा और सहरसा में अच्छी बारिश के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश में 25 सड़कों पर आवाजाही ठप हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण शनिवार-रविवार को 25 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही. 17 बिजली ट्रांसफार्मर और 12 पेयजल योजनाएं भी बंद रहीं. शिमला, मंडी, सिरमौर और ऊना में शुक्रवार रात से शनिवार शाम तक बादल झमाझम बरसे. बारिश के चलते प्रदेश में 9 मकान और 8 गोशालाएं क्षतिग्रस्त हुए हैं. रविवार को भी प्रदेश में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है. पिंजौर के पास उफान पर आई खड्ड से बद्दी सड़क जाम रही. जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से आफत पुंछ में भारी बारिश से पुलस्त नदी में आई बाढ़ में फंसे 26 लोगों को सेना और एसडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाला. कई इलाकों में खेतों को नुकसान पहुंचा है. इस दौरान मक्की की फसल भी बह गई. दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा? मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली- एनसीआर में सोमवार को भी बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मंगलवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में बारिश का एक दौर गुजर गया है. अब अगला दौर चार अगस्त के आस-पास शुरू होगा. इसके बाद कुछ दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. इसके अलावा गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, लद्दाख और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश संभव है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bad weather, Delhi weather, Foggy weather, Rain, Weather Alert, Weather news, Weather UdpateFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 07:24 IST