उद्धव ठाकरे के आसपास के कुछ नेता शिवसेना को पहुंचा रहे हैं नुकसान
उद्धव ठाकरे के आसपास के कुछ नेता शिवसेना को पहुंचा रहे हैं नुकसान
Shiv Sena Crisis: एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के करीब 40 विधायकों ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी, जिस वजह से उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी सरकार 29 जून को गिर गई थी.
मुंबई. शिवसेना के बागी विधायक गुलाब राव पाटिल ने रविवार को कहा कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री रहने के दौरान पार्टी विधायकों को पर्याप्त समय नहीं दिया. पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि ठाकरे को उन्हें घेरे रखने वाली पार्टी नेताओं की मंडली से पीछा छुड़ाना चाहिए. पाटिल ने एक क्षेत्रीय चैनल से कहा, ‘एक सरपंच को स्थानीय शासी निकाय के हर निर्वाचित प्रतिनिधि से मुलाकात करनी चाहिए. जब ठाकरे सिर्फ पार्टी प्रमुख थे, तब, अगर कोई मंत्री सहयोग नहीं करता था तो हम उसकी शिकायत कर सकते थे.’
उन्होंने कहा, ‘उनके (ठाकरे के) मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा कोई भी नहीं रहा जिससे हम हमारे काम न होने की शिकायत कर सकें. उन्हें विधायकों को पर्याप्त वक्त देना चाहिए था.’ शिवसेना के कई विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के बीच तनाव के लिए पार्टी के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत को जिम्मेदार ठहराया था.
पाटिल ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘ठाकरे के आसपास कुछ नेता हैं, जो शिवसेना को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इन नेताओं की वजह से, हम जैसे लोगों को झेलना पड़ता है.. हमें घंटों इंतजार कराया जाता है. हम चुने हुए प्रतिनिधि हैं, जो करीब तीन लाख मतदाताओं के समर्थन से चुनाव जीते हैं और इसके बावजूद हमारे साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार किया गया.’ उन्होंने कहा, ‘ठाकरे के इर्द-गिर्द रहने वाले कई लोग हैं, जिन्होंने कभी भी चुनाव नहीं जीता है, लेकिन उन्होंने कभी भी हमारे साथ सम्मान के साथ बर्ताव नहीं किया.’
पाटिल शिवसेना के उन 40 विधायकों में हैं, जिन्होंने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी थी, जिस वजह से ठाकरे नीत महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार 29 जून को गिर गई थी. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री, जबकि भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Shiv sena, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 21:15 IST