CM हेमंत सोरेन ने BJP को घेरा कहा- आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाकर CM की कुर्सी छीनना चाहती है

Political News: सीएम हेमंत सोरेन ने सदन में विपक्ष को घेरते हुए कहा कि इन्हें लूटकर खाने की आदत हैं. फसल लगाएगा कोई और खाएंगे ये. ये आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनना चाहते हैं. इनके मुंह में राम और बगल में छुरी है. हमने किसानों की कर्जमाफी की, कई जिलों में सुखाड़ है. हम किसानों के लिए जल्द एक बेहतर योजना लाने वाले हैं.

CM हेमंत सोरेन ने BJP को घेरा कहा- आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाकर CM की कुर्सी छीनना चाहती है
हाइलाइट्ससीएम सोरेन ने कहा 'चुनाव आयोग कहता है कि हमने राज्यपाल को मंतव्य भेज दिया है.' राज्यपाल इसे लेकर शांत बैठ जाते हैं. महामहिम को इसपर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. इसी वजह से विश्वस प्रस्ताव लाया गया. रांची. झारखंड विधानसभा में सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि विपक्ष का चेहरा भयानक और डरावना है. कोई इन्हें पहचान नहीं सकता. अगली बार आपलोग अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे. इन्हें करना-धरना कुछ नहीं है. इन्हें लूटकर खाने की आदत हैं. फसल लगाएगा कोई और खाएंगे ये. ये आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासी मुख्यमंत्री की कुर्सी छीनना चाहते हैं. इनके मुंह में राम और बगल में छुरी है. हमने किसानों की कर्जमाफी की, कई जिलों में सुखाड़ है. हम किसानों के लिए जल्द एक बेहतर योजना लाने वाले हैं. सदन में मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मैंने एक-एक के बारे में बोलना शुरू किया तो यह सत्र भी कम पड़ जाएगा. हमें डराने-धमकाने से काम नहीं चलेगा. इस राज्य की जनता जाग गई है. बड़ा काम करने की कोशिश कीजिए. जब देश का प्रधानमंत्री राज्यों से द्वंद्व कर रहा हो तो देश का क्या खाक विकास होगा. सीएम सोरेन ने कहा कि सरकार किसी को भी मरने के लिए नहीं छोड़ सकती है. ये लोग सरकार को अस्थिर करना चाहते हैं. हमारी सरकार के ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं. हमारे तीन विधायक बंगाल में हैं. खरीद-फरोख्त के आरोपी असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा हैं. ये ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं कि एक देश-दूसरे देश से क्या लड़ेगा, ये राज्यों को आपस में लड़ाना चाहते हैं. लेकिन यूपीए सरकार में ऐसा नहीं होगा. सदन में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं. एक आंदोलनकारी का बेटा हूं. मैं इनसे कभी नहीं डर सकता. आज राज्य में ऐसी सरकार है जो, बुरे काम करनेवालों को कड़ी सजा देगी. मेरी सदस्यता को लेकर हायतौबा मची हुई है. चुनाव आयोग कहता है कि हमने राज्यपाल को मंतव्य भेज दिया है. राज्यपाल इसे लेकर शांत बैठ जाते हैं. महामहिम को इसपर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. इस दौरान सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है. इसी वजह से यह प्रस्ताव लाया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, CM Hemant Soren, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 16:00 IST