पायलट कैंप के शक्ति प्रदर्शन से पहले गहलोत की मुश्किलें बढ़ीं कल जयपुर में होगा सचिन का पावर शो
पायलट कैंप के शक्ति प्रदर्शन से पहले गहलोत की मुश्किलें बढ़ीं कल जयपुर में होगा सचिन का पावर शो
Sachin Pilot Birthday: सचिन पायलट के जन्मदिन से एक दिन पहले मंगलवार को राजधानी जयपुर में उनके समर्थक जुटेंगे. पायलट का जन्मदिन दो बाद 7 सितंबर को है. लेकिन सात सितंबर को पायलट भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में राहुल गांधी के साथ रहेंगे. लिहाजा उनके समर्थक एक दिन पहले 6 सितंबर को जयपुर में एकत्र होकर पावर शो करेंगे. पायलट के जन्मदिन पर प्रस्तावित इस पावर शो से अशोक गहलोत कैम्प (Ashok Gehlot) की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
हाइलाइट्सआगामी 7 सितंबर को है सचिन पायलट का जन्मदिनपायलट समर्थक एक दिन पहले 6 सितंबर को करेंगे सेलिब्रेट
जयपुर. सचिन पायलट (Sachin Pilot) का आगामी दो दिन बाद 7 सितंबर को जन्मदिन है. जन्मदिन से एक दिन पहले मंगलवार को पायलट समर्थक जयपुर में शक्ति प्रदर्शन (Power Show) कर उनका जन्मदिन मनाएंगे. लेकिन शक्ति प्रदर्शन की तपिश अभी से शुरू हो गई. विधायक और एससी आयोग के चेयरमैन खिलाड़ीलाल बैरवा ने पहले ही सीएम अशोक गहलोत को सलाह दे डाली कि वे कुर्सी छोड़कर उसे पायलट को सौंप दें. दूसरी तरफ पायलट समर्थकों ने अब गहलोत के नजदीकी मंत्रियों की हूटिंग करना भी शुरू कर दिया है.
जयपुर में सचिन पायलट के जन्मदिन वाले शक्ति प्रदर्शन के पोस्टर लग चुके हैं. 7 सितंबर को पायलट का जन्मदिन है. लेकिन छह सितंबर को ही पायलट समर्थक जयपुर में जुटेंगे. पायलट के समर्थन में राजस्थान में हो रहे इस शक्ति प्रदर्शन से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. गहलोत कैंप के ही विधायक और एससी आयोग के चेयरमैन खिलाड़ीलाल बैरवा ने दावा कि राजस्थान के सौ फीसदी युवा पायलट के साथ हैं. पायलट को सीएम बनाया जाना चाहिए. अशोक गहलोत को खुद कुर्सी छोड़ देनी चाहिए.
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कार्यकर्ता आयेंगे
चूंकि 7 सितंबर को पायलट राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम में रहेंगे. इसलिए एक दिन पहले ही पायलट के जन्मदिन के शक्ति प्रदर्शन की तैयारी चल रही है. 6 सितंबर को ही पायलट समर्थक जयपुर में जुटेंगे और शक्ति प्रदर्शन करेंगे. हर विधानसभा क्षेत्र से पायलट के समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की भीड़ जयपुर आएगी. इस शक्ति प्रदर्शन में शामिल होने वाले विधायकों और मंत्रियों पर सबकी नजर रहेगी. गहलोत कैंप की नजर भी पायलट के इस शक्ति प्रदर्शन पर टिकी है.
विधायक सोलंकी बोले कांग्रेस नहीं सचिन के साथ हैं
उल्लेखनीय है कि गहलोत सरकार की मंत्री ममता भूपेश हाल ही में दौसा के एक कार्यक्रम में पहुंची थी. वहां ममता भूपेश के सामने भीड़ ने सचिन पायलट के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. इसके चलते गहलोत समर्थक ममता भूपेश को जल्दी ही मंच से उतरना पड़ा. मंच से गाड़ी तक जाने के दौरान भी पायलट समर्थकों ने हूटिंग करना नहीं छोड़ा. एक दूसरे कार्यक्रम में सचिन पायलट के समर्थक विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने मंच से कह दिया कि वे कांग्रेस के साथ नहीं सचिन पायलट के साथ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot, Congress politics, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 15:53 IST