पटना में पीएम नरेंद्र मोदी का पहला रोड शो इन इलाकों से गुजरेगा काफिला
पटना में पीएम नरेंद्र मोदी का पहला रोड शो इन इलाकों से गुजरेगा काफिला
PM Narendra Modi Road Show In Patna: बताया जा रहा है कि देश के किसी भी प्रधानमंत्री का पटना में यह पहला रोड शो होगा जिसे लेकर बीजेपी में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे में 12 मई को पटना में होने वाले रोड शो को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने वाले रोड शो के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.
पटना. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले बिहार की राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहली बार रोड शो होने जा रहा है. बताया जा रहा है कि देश के किसी भी प्रधानमंत्री का पटना में यह पहला रोड शो होगा जिसे लेकर बीजेपी में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे में 12 मई को पटना में होने वाले रोड शो को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना में होने वाले रोड शो के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं.
पटना में होने वाले रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार करेंगे. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से जहां एनडीए प्रत्याशी राम कृपाल यादव का मुकाबला लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ है. वहीं पटना साहिब से एक बार फिर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद मैदान में खड़े हैं. प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के जरिए दोनों लोकसभा सीट को लेकर प्रभाव बनाने और लोगों को संदेश देने की कोशिश की जा रही है ताकि इन दोनों सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित की जा सके. पीएम मोदी के रोड शो का रूट
प्रधानमंत्री मोदी की पटना में होने वाले रोड शो को लेकर जो रूट प्लान तैयार किया गया है. उसके मुताबिक रोड शो पटना के बेली रोड अंबेडकर प्रतिमा से शुरू होगा. उसके बाद पीएम मोदी का रोड शो कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के जेपी गोलंबर तक जाएगा. अपने रोड शो के दौरान पीएम मोदी विशेष सुरक्षा घेरे में गाड़ी पर बैठकर लोगों से मिलते नजर आएंगे. पीएम मोदी पटना में करेंगे रात्रि विश्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को पटना में रोड शो के बाद रात्रि विश्राम भी यहीं करेंगे. जानकारी के मुताबिक पीएम के रात्रि विश्राम का इंतजाम राजभवन में किया गया है. यहां राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर स्वागत करेंगे. रोड शो के बाद अगले दिन पीएम की ताबड़तोड़ जनसभाएं होंगी. पीएम मोदी के रोड शो के बाद ठीक अगले दिन 13 मई को बिहार की तीन लोकसभा सीट पर एक के बाद एक जनसभाएं होंगी. पीएम मोदी 13 मई को सबसे पहले हाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी हाजीपुर में चिराग पासवान की जीत के लिए बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और लोगों को जुटाने की अपील करेंगे.
हाजीपुर के बाद पीएम मोदी मुजफ्फरपुर में सभा करेंगे और ठीक उसके बाद सबसे हॉट सीट माने जाने वाली सारण लोकसभा सीट को लेकर लोगों को संबोधित करेंगे. सारण लोकसभा सीट इन दिनों सबसे चर्चित सीटो में से एक मानी जा रही है, जहां एक तरफ राजीव प्रताप रूढ़ी है. वहीं दूसरी तरफ लालू की पुत्री रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही है.
Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 19:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed