दलित जगदीश के गांव को भतरौजखान थाना ने गोद लिया था फिर भी नहीं कर पाई जान की हिफाजत
दलित जगदीश के गांव को भतरौजखान थाना ने गोद लिया था फिर भी नहीं कर पाई जान की हिफाजत
Almora News: सवर्ण लड़की से शादी करने के बाद से ही जान की हिफाजत के लिए दलित युवक जगदीश ने पुलिस और डीएम को इस बारे में जानकारी दे दी थी. थाना भतरोजखान ने तो जगदीश के गांव को गोद भी लिया था, लेकिन पुलिस ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया.
हाइलाइट्ससवर्ण लड़की से प्रेम विवाह के बाद दलित युवक की कर दी गई थी हत्याउत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से चुनाव भी लड़ चुका था जगदीश चंद्रप्रेम विवाह के बाद लड़की के परिजनों ने जगदीश को अगवा कर मार डाला
अल्मोड़ा. जिन गांवों को सांसद, विधायक या अधिकारी गोद लेते हैं, उस गांव की हालत अगर दयनीय हो, वहां की आपराधिक घटनाएं चर्चा का विषय बने, तो चिंता होना लाजिमी है. उत्तराखंड के अल्मोड़ा का पनवाद्योखन गांव इन दिनों चर्चा में है. यहां के दलित युवक जगदीश की हत्या हो गई है. ताजा जानकारी यह है कि इस गांव को भतरौजखान थाना ने गोद लिया था. सवर्ण लड़की से शादी करने के बाद जगदीश को जब जान का खतरा महसूस हुआ, तो उसने जिले के एसएसपी और डीएम को पत्र लिखा. सुरक्षा देने की मांग की. लेकिन पुलिस मौन रही. उसे सुरक्षा नहीं मिली. आज जगदीश इस दुनिया में नहीं है.
दलित युवक का सवर्ण लड़की से शादी का यह मामला गर्माया हुआ है. पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा का कहना है कि एक सप्ताह बीतने के बाद भी इस मामले पर सीएम की चुप्पी सवाल खड़े करती है. सीएम कुमाऊं आए और सल्ट क्षेत्र में जगदीश की मौत पर कुछ भी नहीं बोले, यह सवालों को जन्म देता है. पूर्व सांसद ने पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की. साथ ही यह भी कहा कि उस लड़की का क्या होगा जिसने जगदीश से शादी की है, उसके बारे में सरकार ने क्या सोचा है, यह भी बताए.
इधर, जगदीश की मौत के बाद संबंधित थाना के अधिकारी चुप हैं. मीडिया को बयान देने से बच रहे हैं. न्यूज 18 के संवाददाता के लगातार फोन करने के बाद भी भतरौजखान थाना प्रभारी संजय पाठक ने कहा कि इस मामले की पड़ताल की जा रही है. अभी वह बयान देने में सक्षम नहीं है. मामले में एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने कहा कि भतरौजखान पुलिस ने गांव में विकास कार्यों में तेजी लाने और जागरूकता के लिए गोद लिया था. फिर भी जो घटना गांव में हुई है, वह दुखद है. गांव में फिर से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora News, Honor killingFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 18:50 IST