जब दोस्त ही दुश्मन जैसे हों तो… दुलत के खुलासों के बाद उमर का महबूबा पर तंज

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुलत की नई किताब द चीफ मिनिस्टर एंड द स्पाई बिल्कुल पसंद नहीं आई है. दुलत के सनसनीखेज दावों को लेकर उन्होंने पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा, अगर महबूबा मुफ्ती को लगता है कि दुलत जो कुछ भी लिखते हैं वह सच है, तो क्या हम उनकी पहली किताब में मुफ्ती साहब (महबूबा के पिता) के बारे में लिखी बातों को भी सच मानें? दुलत ने अपनी नई किताब में दावा किया है कि फारूक अब्दुल्ला 2019 में अनुच्छेद 370 हटाने के केंद्र के तरीके से आहत थे. उन्होंने लिखा है कि फारूक ने निजी बातचीत में कहा था कि अगर दिल्ली ने उनसे बात की होती, तो वे इसे विधानसभा से पास करवाने में मदद कर सकते थे. किताब में यह भी दावा है कि 5 अगस्त 2019 के बाद दिल्ली ने दुलत को फारूक से बात करने के लिए कहा, जब वे नजरबंद थे. उमर ने दुलत की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा, दुलत की आदत है किताबें बेचने के लिए सच न लिखने की.

जब दोस्त ही दुश्मन जैसे हों तो… दुलत के खुलासों के बाद उमर का महबूबा पर तंज