Vyara Assembly Election 2022: व्यारा (ST) कांग्रेस का बड़ा गढ़ यहां से जीते 11 चुनाव BJP का नहीं खोल पाई खाता जानें स‍ियासी दांवपेंच

Vyara Assembly Election: तापी ज‍िला (Tapi District) के तहत आने वाली अनुसूचि‍त जनजात‍ि के ल‍िए आरक्ष‍ित व्यारा व‍िधानसभा सीट पर कांग्रेस ही लंबे समय से व‍िजय पताका फहराती आ रही है. साल 2017 के चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस ने भाजपा को पटखनी देते हुए जीत दर्ज की थी. कांग्रेस 1962 से अब तक 11 बार चुनाव जीत चुकी है. बीजेपी एक भी चुनाव यहां नहीं जीत पाई है.

Vyara Assembly Election 2022: व्यारा (ST) कांग्रेस का बड़ा गढ़ यहां से जीते 11 चुनाव BJP का नहीं खोल पाई खाता जानें स‍ियासी दांवपेंच
हाइलाइट्सकांग्रेस 11 बार जीत चुकी है व्‍यारा सीट इस सीट पर न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी जीत चुके दो बार चुनाव भाजपा-AAP ने कांग्रेस का खेल खराब करने को झोंकी पूरी ताकत व्यारा. गुजरात व‍िधानसभा (Gujarat Assembly Elections 2022) की व्यारा (ST) व‍िधानसभा सीट (Vyara Assembly Seat) काफी अहम मानी जा रही है. तापी ज‍िला (Tapi District) और बारडोली (ST) संसदीय क्षेत्र (Bardoli Parliamentary Constituency) के तहत आने वाली अनुसूचि‍त जनजात‍ि के ल‍िए आरक्ष‍ित व्यारा व‍िधानसभा सीट पर कांग्रेस ही लंबे समय से व‍िजय पताका फहराती आ रही है. साल 2017 के चुनाव में भी इस सीट पर कांग्रेस ने भाजपा को पटखनी देते हुए जीत दर्ज की थी. कांग्रेस 1962 से अब तक 11 बार चुनाव जीत चुकी है. बीजेपी एक भी चुनाव यहां नहीं जीत पाई है. हालांक‍ि मुकाबला दोनों द‍लों के बीच कांटे की टक्‍कर वाला होता रहा है. इस सीट पर कांग्रेस ने सीट‍िंग व‍िधायक पुनाभाई ढेडाभाई गमित ( Punabhai Dhedabhai Gamit) को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है. वहीं भाजपा ने मोहनभाई घेड़ाभाई कोकणी (Mohanbhai Ghedabhai Kokni) और आम आदमी पार्टी ने बिपिन चौधरी (Bipin Chaudhary) पर भरोसा जताया है. इस बार चुनाव में क‍िस पार्टी का कब्‍जा होगा, यह आने वाले समय में क्षेत्र के मतदाता ही तय करेंगे. Jamnagar North Assembly Election 2022: जाम नगर उत्‍तर सीट पर कांग्रेस-BJP रही काब‍िज, बारी-बारी से दर्ज की जीत, जानें स‍ियासी समीकरण साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के गामीत पुनाभाई ढेडाभाई को 88,576 मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि भाजपा के चौधरी अरविंदभाई रूमसीभाई को दूसरे स्थान पर 64,162 वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का बड़ा अंतराल 24,414 वोटों का रहा था. वहीं, साल 2012 और 2007 का चुनाव भी कांग्रेस के गामीत पुनाभाई ढेडाभाई के पक्ष में रहा था. इस सीट पर कांग्रेस ने ही 2002, 1998 और 1985, 1980, 1975, 1972, 1967 और 1962 के चुनावों में जीत दर्ज की थी. वहीं, 1995 और 1990 के चुनाव न‍िर्दलीय प्रत्‍याश‍ियों ने जीते थे. इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल एक बार फ‍िर जीत हास‍िल करने को पूरा दमखम लगाए हुए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी भी मुकाबले को द‍िलचस्‍प और कड़ा बनाने के ल‍िए मैदान में उतरी हुई है. व्यारा (ST) सीट पर 2.23 लाख से ज्‍यादा मतदाता व्यारा (ST) व‍िधानसभा सीट (Vyara Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 223091 है. इनमें 108430 पुरूष और 114657 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 4 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. बारडोली (ST) लोकसभा सीट पर BJP का एक दशक से कब्‍जा व्यारा (ST) व‍िधानसभा सीट (Vyara Assembly Seat) तापी ज‍िला (TAPI District) और बारडोली संसदीय क्षेत्र (Bardoli Parliamentary Constituency) के तहत आती है. गुजरात की बारडोली (ST) लोकसभा सीट पर भाजपा एक दशक से काब‍िज है. इस संसदीय सीट से 2019 में भाजपा के प्रभु भाई वसावा (Prabhubhai Vasava) ने कांग्रेस के डॉ. तुषारभाई अमरसिंहभाई चौधरी को 2,15,447 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर दूसरी बार जीत दर्ज की थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रभु भाई वसावा को 7,42,273 वोट म‍िले थे जबक‍ि कांग्रेस के डॉ. तुषारभाई को मात्र 5,26,826 मत ही हास‍िल हुए थे. प्रभु भाई वसावा ने 2014 में कांग्रेस के डॉ. तुषारभाई को हराकर पहला लोकसभा चुनाव जीता था. गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 12:40 IST