Mahuva Assembly Election 2022: महुवा (ST) सीट पर एक दशक से BJP का वर्चस्‍व कायम हैट्र‍िक लगाएगी या कांग्रेस-AAP करेंगे कोई खेल

Mahuva Assembly Election: बारडोली ज‍िला के तहत आने वाली महुवा (ST) व‍िधानसभा सीट (Mahuva Assembly Seat) एक दशक से भाजपा के दबदबे वाली बनी हुई है. इस बार भाजपा यहां से जीत की हैट्र‍िक लगाने की कोश‍िश में जुटी है. इस सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा के मोहनभाई धनजीभाई ढोडिया (Mohanbhai Dhanjibhai Dhodiya) ने कांग्रेस प्रत्‍याशी को श‍िकस्‍त दी थी. इस सीट पर पहले चरण के तहत 1 द‍िसंबर को चुनाव होंगे.

Mahuva Assembly Election 2022: महुवा (ST) सीट पर एक दशक से BJP का वर्चस्‍व कायम हैट्र‍िक लगाएगी या कांग्रेस-AAP करेंगे कोई खेल
हाइलाइट्सभाजपा ने सीट‍िंग व‍िधायक पर ही चला चुनावी दांव कांग्रेस ने भी सीट पर कब्‍जा करने को ताकत झोंकी आम आदमी पार्टी के मैदान में आने से मुकाबला होगा त्र‍िकोणीय महुवा. गुजरात (Gujarat Assembly Elections 2022) की 182 व‍िधानसभा सीटों पर दो चरणों में होने वाला चुनाव जोरों पर है. हर पार्टी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है. खासकर उन सीटों पर जहां प‍िछले चुनाव में फतह हास‍िल की थी. इनमें बारडोली ज‍िला (Bardoli District) और संसदीय क्षेत्र (Bardoli Parliamentary Constituency) के तहत आने वाली महुवा (ST) व‍िधानसभा सीट (Mahuva Assembly Seat) भी है जोक‍ि एक दशक से भाजपा के दबदबे वाली बनी हुई है. इस बार भाजपा यहां से जीत की हैट्र‍िक लगाने की कोश‍िश में जुटी है. इस सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा के मोहनभाई धनजीभाई ढोडिया (Mohanbhai Dhanjibhai Dhodiya) ने कांग्रेस के चौधरी डॉ. तुषारभाइ अमरसिंहभाई को 6,433 मतों से श‍िकस्‍त दी थी. इस सीट पर पहले चरण के तहत 1 द‍िसंबर को चुनाव होंगे. इस चुनाव में हर दल अपनी जीत का दंभ भर रहा है. लेक‍िन 8 द‍िसंबर को आने वाले चुनाव पर‍िणाम के बाद ही स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट होगी. Jamnagar Rural Assembly Election 2022: जाम नगर ग्रामीण सीट पर कांग्रेस लगाएगी हैट्र‍िक या फ‍िर BJP खि‍लाएगी कमल? जानें इस सीट पर भाजपा ने सीट‍िंग व‍िधायक मोहनभाई धनजीभाई ढोडिया (Mohanbhai Dhanjibhai Dhodiya) को मैदान में उतारकर बड़ा दांव खेला है. वहीं कांग्रेस ने हेमंगिनी दीपकुमार गरसिया ( Hemangini Dipakkumar Garasiya) और आम आदमी पार्टी ने कुंजन पटेल ढोडिया (Kunjan Patel Dhodiya) पर भरोसा जताया है. इस बार चुनाव में क‍िस पार्टी का कब्‍जा होगा, यह आने वाले समय में क्षेत्र के मतदाता ही तय करेंगे. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के ढोडिया मोहनभाइ धनजीभाइ को 82,607 मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के चौधरी डॉ.तुषारभाइ अमरसिंहभाइ को दूसरे स्थान पर 76,174 वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 6,433 वोटों का रहा था. वहीं, साल 2012 का चुनाव भी भाजपा के मोहनभाई धनजीभाई धोडिया के पक्ष में रहा था. इस सीट पर भाजपा ने 2002 और 1998 का चुनाव भी जीता था. साल 2007 और 1995 का चुनाव इस सीट से कांग्रेस ने जीता था. इस बार कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल एक बार फ‍िर जीत हास‍िल करने को पूरा दमखम लगाए हुए हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी भी मुकाबले को द‍िलचस्‍प और कड़ा बनाने के ल‍िए मैदान में उतरी हुई है. महुवा (ST) सीट पर 2.28 लाख से ज्‍यादा मतदाता महुवा (ST) व‍िधानसभा सीट (Mahuva Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 228911 है. इनमें 111750 पुरूष और 117161 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 5 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. बारडोली (ST) लोकसभा सीट पर BJP का एक दशक से कब्‍जा महुवा (ST) व‍िधानसभा सीट (Mahuva Assembly Seat) बारडोली ज‍िला (Bardoli District) और संसदीय क्षेत्र (Bardoli Parliamentary Constituency) के तहत आती है. गुजरात की बारडोली (ST) लोकसभा सीट पर भाजपा एक दशक से काब‍िज है. इस संसदीय सीट से 2019 में भाजपा के प्रभु भाई वसावा (Prabhubhai Vasava) ने कांग्रेस के डॉ. तुषारभाई अमरसिंहभाई चौधरी को 2,15,447 मतों के अंतराल से श‍िकस्‍त देकर दूसरी बार जीत दर्ज की थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के प्रभु भाई वसावा को 7,42,273 वोट म‍िले थे जबक‍ि कांग्रेस के डॉ. तुषारभाई को मात्र 5,26,826 मत ही हास‍िल हुए थे. प्रभु भाई वसावा ने 2014 में कांग्रेस के डॉ. तुषारभाई को हराकर पहला लोकसभा चुनाव जीता था. गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 12:41 IST