Shehra Assembly Election 2022: शेहरा सीट पर BJP लगा चुकी जीत का चौका कहीं इस बार कांग्रेस-AAP ना कर दें खेल खराब

Shehra Assembly Election: शेहरा व‍िधानसभा सीट भी है जहां पर भाजपा के जेठाभाई घेलाभाई आहिर भरवाड (Jethabhai Ghelabhai Ahir Bharwad) ने ही लगातार चार चुनाव जीते हैं. कांग्रेस पार्टी ने यहां से आख‍िरी चुनाव 1990 में जीता था. साल 2017 का चुनाव भाजपा ने जेठाभाई ने जीता था. इस सीट पर भाजपा ने सीट‍िंग व‍िधायक जेठाभाई, कांग्रेस ने खटुभाइ गुलाबभाइ पगी (Khatubhai Gulabbhai Pagi) और AAP ने तखतसिंह सोलंकी को चुनावी मैदान में उतारा है.

Shehra Assembly Election 2022: शेहरा सीट पर BJP लगा चुकी जीत का चौका कहीं इस बार कांग्रेस-AAP ना कर दें खेल खराब
हाइलाइट्सकांग्रेस ने 1990 में जीता था यहां से आख‍िरी चुनावइस सीट से 1998 में समाजवादी पार्टी भी जीत चुकी हैं चुनाव भाजपा के जेठाभाई अहीर पांचवीं बार चुनावी दंगल में ठोंके ताल शेहरा. गुजरात व‍िधानसभा की 182 सीटों पर अगले माह दो चरणों में 1 और 5 द‍िसंबर को चुनाव होंगे. इन चुनावों में सभी दलों की ओर से प्रत्‍याश‍ियों के नामों का भी ऐलान हो चुका है. इसके बाद सभी राजनीत‍िक दल सभी सीटों पर पूरी ताकत झोंके हुए हैं. इनमें से एक सीट पंचमहल ज‍िला और पंचमहल संसदीय क्षेत्र (Panchmahal Parliamentary Constituency) के अंतर्गत शेहरा व‍िधानसभा सीट (Shehra Assembly Seat) भी है जहां पर भाजपा के जेठाभाई घेलाभाई आहिर भरवाड (Jethabhai Ghelabhai Ahir Bharwad) ने ही लगातार चार चुनाव जीते हैं. कांग्रेस पार्टी ने यहां से आख‍िरी चुनाव 1990 में जीता था. इस सीट पर दूसरे चरण में 5 द‍िसंबर को चुनाव होंगे. Mahuva Assembly Election 2022: महुवा सीट पर 19 साल से काब‍िज भाजपा, इस बार बरकरार रहेगा वर्चस्‍व या कांग्रेस-AAP करेंगी सेंधमारी, जानें साल 2017 का चुनाव भाजपा ने जेठाभाई घेलाभाई आहिर भरवाड (Jethabhai Ghelabhai Ahir Bharwad) ने जीता था. इस सीट पर भाजपा ने सीट‍िंग व‍िधायक जेठाभाई घेलाभाई आहिर भरवाड (Jethabhai Ghelabhai Ahir Bharwad), कांग्रेस ने खटुभाइ गुलाबभाइ पगी (Khatubhai Gulabbhai Pagi) और आम आदमी पार्टी ने तखतसिंह सोलंकी (Takhatsinh Solanki) को चुनावी मैदान में उतारा है. इन तीनों के बीच मुकाबला बेहद ही कड़ा और द‍िलचस्‍प होने जा रहा है. हर दल अपनी-अपनी जीत का दावा ठोंक रहा है. सीट पर इस बार क‍िसका कब्‍जा होगा, यह तो आने वाले समय में क्षेत्र के मतदाता ही तय करेंगे. इस सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा के आहीर(भरवाड) जेठाभाई घेलाभाई को 100,383 वोट म‍िले थे और कांग्रेस के चौहाण दुष्यंतसिंह नरवतसिंह को दूसरे स्थान पर 59,314 मत पड़े थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 41,069 वोटों का रहा था. साल 2012 और 2017 के चुनावों में भाजपा के जेठाभाई घेलाभाई ने कांग्रेस के सोलंकी तखताबिं रास सिंह को हराया था. वहीं, जेठाभाई ने 2002 का चुनाव भी जीता था. अहम बात यह है क‍ि 1998 का चुनाव समाजवादी पार्टी के भरवद जेठाभाई गेलभाई ने ही जीता था. कांग्रेस ने यहां से 1990 का चुनाव परमार जशवंत सिंह मनसुखभाई ने जनता दल के पटेल बाबूभाई खतुभाई को 1,877 वोटों से हरा कर जीता था. शेहरा सीट पर 2.60 लाख से ज्‍यादा मतदाता शेहरा व‍िधानसभा सीट (Shehra Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 260675 है. इनमें 133741 पुरूष और 126934 मह‍िला मतदाता हैं. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. पंचमहल लोकसभा सीट पर BJP का 15 साल से कब्‍जा शेहरा व‍िधानसभा सीट (Shehra Assembly Seat) पंचमहल ज‍िला और पंचमहल लोकसभा सीट (Panchmahal Parliamentary Constituency) के अंतर्गत आती है. इस संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी रतनसिंह मानस‍िंह राठौड (Ratansinh Magansinh Rathod) सांसद चुने गए थे. भाजपा के रतनसिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के खांट वेचतभाई कुबेरभाई (Khant Vechatbhai Kuberbhai) को 4,28,541 मतों के अंतराल से हराया था. साल 2019 के आम चुनाव में भाजपा के रतनसिंह को 7,32,136 वोट पड़े थे जबक‍ि कांग्रेस के खांट वेचतभाई कुबेरभाई को 3,03,595 मत हास‍िल हुए थे. साल 2014 के चुनाव में पंचमहल संसदीय क्षेत्र से भाजपा के चौहान प्रभातिन्ह प्रतापसिंह सांसद न‍िर्वाच‍ित हुए थे. इससे पहले 2009 के आम चुनाव में भी चौहान प्रभातिन्ह प्रतापसिंह सांसद चुने गए थे. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 12:38 IST