घूस की लूट से माल कमाने वाले देश के 10 सरकारी दामाद
घूस की लूट से माल कमाने वाले देश के 10 सरकारी दामाद
देश में एक ओर जहां सरकारी महकमे सरकार के राजस्व की आमदनी के बड़े स्रोत होते हैं, वहीं सरकारी अधिकारी भी घूसखोरी करके अपनी इनकम बढ़ाने के मामले में कहीं भी पीछे नहीं रहते है. देश में एक नहीं बल्कि अनेकों मामले हैं, जहां सरकारी अधिकारियों ने घूस की लूट से माल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सबसे ताजा मामला नोएडा अथॉरिटी के ओएडी रविंद्र सिंह यादव का है. यादव की संपत्ति अरबों रुपये आंकी जा रही है.