ग्रेटर नोएडा: क्राइम रोकने का खास प्लान कंट्रोल रूम पहुंचेगी हर पल की जानकारी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस के बीच सहयोग के तहत यह योजना तैयार की गई है. ग्रेटर नोएडा को और हाईटेक शहर के रूप में विकसित करने के लिए 300 जगह को चिन्हित किया गया है जहां...

ग्रेटर नोएडा: क्राइम रोकने का खास प्लान कंट्रोल रूम पहुंचेगी हर पल की जानकारी
रिपोर्ट- धीरेंद्र कुमार शुक्ला ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में क्राइम को कंट्रोल करने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से खास प्लान तैयार किया गया है. इस प्लान के तहत पूरे शहर में 3,000 हाईटेक कैमरे लगाए जाएंगे. इस पहल का उद्देश्य लूटपाट, चोरी और छेड़छाड़ की घटनाओं पर काबू पाना है और साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत दिलाना है. इस परियोजना की कुल लागत लगभग 250 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है. आधुनिक तकनीकी से लैस किए जाएंगे कैमरे प्राधिकरण की तरफ लगाए जाने वाले स्मार्ट कैमरों से आपराधिक गतिविधियों की पहचान करने के साथ ही ओवर स्पीड से वाहन चलाने वालों पर भी नजर रखी जाएगी. जहां ट्रैफिक जाम की समस्या देखी जाती है वहां ये कैमरे रियल टाइम में संकेत भेजने और कंट्रोल रूम में सूचना पहुंचाने का काम करेंगे. इन 300 जगहों पर लगाए जाएंगे कैमरे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और पुलिस के बीच सहयोग के तहत यह योजना तैयार की गई है. ग्रेटर नोएडा को और हाईटेक शहर के रूप में विकसित करने के लिए 300 जगह को चिन्हित किया गया है जहां कैमरे लगाए जाएंगे. इन कैमरों से कंट्रोल रूम में हर सेकंड की जानकारी उपलब्ध हो सकेगी. अधिकारियों ने दी जानकारी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रेरणा सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि हमारा उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देना है. इसके लिए इस परियोजना के जरिए हम एक सुरक्षित और स्मार्ट ग्रेटर नोएडा का निर्माण करने जा रहे हैं. इस योजना का उद्देश्य शहर के निवासियों को सुरक्षा प्रदान करना और उन्हें एक सुरक्षित माहौल देना है. यातायात की समस्याओं से भी निवासियों को राहत मिलेगी और उनकी सुरक्षा में भी सुधार होगा. यह शहर की तकनीकी प्रगति को भी दर्शाएगा. इसके लिए खास प्लान तैयार कर लिया गया है और जल्द ही इसका काम शुरू कर दिया जाएगा. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 18:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed